गंगा व महानंदा नदी तट से अवैध ढंग से काटी जा रही मिट्टी फोटो नं. 30 कैप्सन-जहां मिट्टी को अवैध रूप से काटा जा रहा प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड में जहां गंगा व महानंदा नदी का कटाव जारी है. वहीं मिट्टी माफिया भी बेधड़क नदी किनारे से मिट्टी कटवा रही है. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन उदासीन है. दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. ज्ञात हो कि अमदाबाद प्रखंड गंगा एवं महानंदा नदियों से घिरा हुआ है. पूरब व उत्तर दिशा से महानंदा नदी बहती है, तो दूसरी तरफ पश्चिम व दक्षिण दिशा से गंगा नदी गुजरती है. प्रखंड में प्रत्येक वर्ष कटाव के कारण दर्जनों परिवार विस्थापित हो जाते हैं. जब गंगा व महानंदा नदी का कटाव तेज हो जाता है, तो महानंदा विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता सहित वरीय पदाधिकारी खानापूर्ति करने में जुट जाते हैं. वहीं नदी किनारे से बेधड़क मिट्टी माफियाओं द्वारा मिट्टी कटवा कर बेचा जा रहा है. कहते हैं ग्रामीणसाधु प्रसाद मंडल, दीपक स्वर्णकार, भोला चौधरी, धतुरी सिंह आदि ने कहा कि महानंदा नदी किनारे भोलामारी, मायामारी, बालमुकुंद टोला, कमरूद्दीन टोला, राजमहल कॉलोनी आदि स्थानों पर मिट्टी कटवायी जाती है. इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को देने पर भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है. जबकि नदी किनारे से मिट्टी उठाने के बाद कटाव का खतरा काफी बढ़ जाता है. कहते हैं कनीय अभियंतामामले में कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह ने कहा कि नदी किनारे मिट्टी कटवाने की खबर मुझे नहीं मिली है. इसका जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
गंगा व महानंदा नदी तट से अवैध ढंग से काटी जा रही मट्टिी
गंगा व महानंदा नदी तट से अवैध ढंग से काटी जा रही मिट्टी फोटो नं. 30 कैप्सन-जहां मिट्टी को अवैध रूप से काटा जा रहा प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड में जहां गंगा व महानंदा नदी का कटाव जारी है. वहीं मिट्टी माफिया भी बेधड़क नदी किनारे से मिट्टी कटवा रही है. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement