कोढ़ाबेखौफ : अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े खाद व्यवसायी के कर्मी से तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. राशि बरामदगी की बात तो दूर पुलिस यह भी पता लगाने में असफल है कि इस घटना को किस गिरोह या अपराधी ने अंजाम दिया है.
वही दूसरी ओर व्यवसायियों व आमलोगों में दहशत है. गौरतलब हो कि इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में लगातार अपराधी घटना को अंजाम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. तीन माह में चार लूट की घटना हुई है. इनमें कोलासी के पास विनोदपुर के मुखिया कपिलदेव दास से अपराधियों ने मोटरसाइकिल व रुपया लूटा था. उसी रात नवोदय विद्यालय के शिक्षक पुत्र से भी अपराधियों ने बहरखाल के पास मारपीट कर रुपया व अन्य सामान लूट लिया था.
तीसरी घटना में एनएच-31 नहर पुल के पास मवेशी व्यापारी से अपराधियों ने सुबह छह बजे दो लाख रुपया लूट लिया था. वहीं सोमवार को स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर खाद व्यवसायी कुणाल अग्रवाल के कर्मी मो मुसा व मनोज से तीन लाख रुपया लूट लिया था. घटना को लेकर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव के साथ अन्य थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
हालांकि लूट को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को कोढ़ा थाना लाकर पूछताछ भी की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया. कोढ़ा पुलिस द्वारा मवेशी व्यापारी से लूट मामले का उद्भेदन करने की बात कही गयी तथा भागलपुर जिला से एक अपराधी को गिरफ्तार करने की भी बात कही गयी,
लेकिन अन्य मामले में अभी तक पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद व्यवसायी वर्ग सहित स्थानीय लोगों ने बाजार में लगातार पुलिस गश्ती के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटिहार पुलिस अधीक्षक से कड़े कदम उठाने की मांग की है.