21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसेला बाजार की सड़कों से हटेगा अतक्रिमण

कुरसेला बाजार की सड़कों से हटेगा अतिक्रमण15 दिनों के अंदर चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियानफोटो नं. 42 कैप्सन-बैठक में शामिल विधायक नीरज यादव व प्रमुख मनीष सिंह व अन्य प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड परिसर स्थित प्रशाल भवन में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक नीरज कुमार यादव के अलावा पंचायतों […]

कुरसेला बाजार की सड़कों से हटेगा अतिक्रमण15 दिनों के अंदर चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियानफोटो नं. 42 कैप्सन-बैठक में शामिल विधायक नीरज यादव व प्रमुख मनीष सिंह व अन्य प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड परिसर स्थित प्रशाल भवन में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक नीरज कुमार यादव के अलावा पंचायतों के प्रतिनिधि गण व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक के अभिनंदन के बाद बैठक प्रारंभ हुआ. प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह ने पिछले समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव को सदन के बीच रखते हुए कुरसेला नया बाजार की सड़क से अतिक्रमण हटाने व परिवहन संचालन व्यवस्था पर कार्रवाई के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. सीओ धीर बालक राय ने कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव का मुद्दा उठाते हुए कार्य का ब्योरा प्रस्तुत करने की मांग रखी. इनके द्वारा पीएचसी के रोगी कल्याण समिति के भंग होने पर सवाल खड़ा किया गया. सवाल उठाया कि जब रोगी कल्याण समिति अस्तित्व में नहीं है तो पीएचसी समिति के नाम पर कैसे कार्य कर रही है. पीएचसी के स्वास्थ्य उपचार व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए पस सदस्यों ने मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं होने की बात रखी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वायपी राय ने सवालों का जवाब सदन को देते हुए कहा कि उनके यहां मरीजों के उपचार के लिए एंटीबायोटिक सहित कई दवा उपलब्ध नहीं है. उनके द्वारा सदन को भरोसा दिलाया गया कि 31 दिसंबर के अंदर रोगी कल्याण समिति का गठन कर लिया जायेगा. प्रमुख श्री सिंह द्वारा सदन के बीच चर्चा की गयी कि फसल क्षति अनुदान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. पंस सदस्य द्वारा एक कथित कृषि सलाहकार द्वारा अनियमितता की बात कही गयी. बीडीओ सोनिया ढनढनिया ने बताया कि फसल क्षति अनुदान के मद में प्रखंड को नब्बे लाख रुपया प्राप्त हुआ था, इसमें किसानों के बीच फसल क्षति के अनुदान राशि के रूप में साठ लाख बैंक खातों में भेजा जा चुका है. आवंटित राशि में बाकी के तीस लाख किसानों का बैंक अकाउंट नंबरों में कतिपय त्रुटियों के वजह से नहीं दिया जा सका है. सदन के द्वारा सर्वसम्मति से फसल क्षति अनुदान का जांच कमेटी द्वारा कराये जाने का निर्णय लिया गया. महादलितों को गड्ढे वाली जमीन का आवासीय पर्चा दिये जाने का मुद्दा उप प्रमुख विनोद रविदास ने उठाते हुए दूसरे बसोवास भूमि का पर्चा देने की मांग की. सीओ द्वारा इस दिशा में विचार करने की बात कही गयी. उपप्रमुख ने अंचल के कथित एक कर्मी पर लापरवाही भ्रष्टाचार के सवाल खड़े किये. मुखिया लाल बहादुर मंडल व पस सदस्य ने कथित जन वितरण व्यवस्था संदर्भ पर सवाल पूछा. पंस सदस्य अनिल सिंह ने कथित एक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार संबंधित पंचायतों व गांवों में वितरण कार्य नहीं करने का मामला उठाया. इसके अलावा विभिन्न विभागों के संबंधित कार्यों पर प्रश्न पूछे जवाब मांगे गये. सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता प्रमुख प्रमुख मनीष सिंह ने किया. बोले विधायकत्रिस्तरीय पंचायत समिति के बैठक में विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. किसानों के हितों में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. पीएचसी के स्वास्थ्य उपचार व्यवस्था के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति सरकार को बदनाम करने वाली है. सरकार को बदनाम करने वाली है. सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारी सुधर जायें. मौके पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, बीएओ छेदी मंडल, एमओ शिव कुमार, पंस सदस्य सुनील साह, मुखिया संजीव कुमार, सत्यनारायण मंडल, सांसद प्रतिनिधि बिनोद झा, जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह, एलइओ पद्मजा सिंह, पूर्व मुखिया ओंकार कृष्ण, पंस सदस्य पति महेश राय, मुखिया पति बरुण मंडल, पंस सदस्य पति बिजय मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें