कटिहार : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर शनिवार रात पसराहा स्टेशन से गौछारी की ओर बढ़ने पर 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. इससे रेल ट्रैक बाधित हो गया. हादसे के बाद पांच ट्रेनों का रूट बदल कर परिचालन कराया गया. वहीं 13163 हाटे बाजारे एक्सप्रेस को कटिहार से ही वापस सियालदह की ओर भेज दिया गया.
आम्रपाली एक्सप्रेस रात के एक बजे बेपटरी हुई. जिसके चलते 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 13246 कैपिटल एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस व 12424 दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस को बरौनी में ही रूट बदल कर मालदह के रास्ते कटिहार तथा कटिहार से गंतव्य स्थान की ओर बढ़ाया गया.
युद्धस्तर पर ट्रैक चला काम आम्रपाली एक्सप्रेस के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही कटिहार से दो बजे रात में मेडिकल टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई. 2.30 बजे रेस्क्यू ट्रेन (लाल गाड़ी) रवाना की गयी. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल से भी रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रैक को खाली करने वालों साजो समान के साथ टीम पहुंची और युद्धस्तर पर ट्रैक क्लियर किया गया. लगभग 12 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर दिया गया. इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सकी.
कटिहार-बरौनी रेलखंड पर लगभग 12 घंटे परिचालन बाधित रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ट्रैक दुरुस्त होने के उपरांत उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया. ट्रेनों का मार्ग बदलने से यात्री रहे परेशानट्रेनों का परिचालन बाधित रहने व मार्ग बदले जाने से कटिहार स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
खास कर न्यू जलपाईगुड़ी व गुवाहाटी की ओर यात्रा करने वाले यात्री अपने परिवार के साथ परेशान दिखे. कुछ यात्रियों ने तो ट्रेन से अपनी यात्रा रद्द करते हुए अन्य साधनों का उपयोग कर यात्रा करना बेहतर समझा. हालांकि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सामान्य बना रहा और गरीब नवाज एक्सप्रेस व अवध असम असाम एक्सप्रेस अपने नियत समय से आगे की ओर रवाना कर दी गयी. ट्रेन का इंतजार करते रहे यात्रीट्रेन के बेपटरी होने असर परिचालन पर असर पड़ा.
कटिहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर आगे यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटों रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. रात से ही प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर छह तक यात्रियों की गहमागहमी बनी रही. इससे खास कर महिलाओं व बच्चों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी है. ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने के लिए हर कोई बेचैन दिख रहा था. जगह के अभाव में यात्री फर्श पर ही चादर, पेपर आदि बिछा कर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
पूछताछ केंद्र पर लगी रही भीड़कटिहार रेल स्टेशन से काफी संख्या में यात्री विभिन्न ट्रेनों से यात्रा करते हैं. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों की भीड़ पूछताछ केंद्र पर उमड़ पड़ी. लोग ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे. हर कोई यह चाह रहा था कि जल्द से जल्द ट्रेन का परिचालन शुरू हो और वे अपने गंतव्य तक पहुंचे. हालांकि पूछताछ केंद्र में भी लोगों को सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. इससे लोग और ज्यादा परेशान हो रहे थे.
बोले सीनियर डीसीएमसीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में कुल सात बोगी बेपटरी हुई थी. हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रारंभिक मुआयना किया व जांच का आदेश देने की बात कही है. कटिहार से मात्र दो पैसेंजर ट्रेन को तत्काल रद्द किया गया. वहीं ट्रैक के सामान्य होने के बाद सभी ट्रेन अपने नियत समय पर सामान्य रूप से चलायी जा रही है.