कुरसेला : पैक्स को कारगर बना कर गांवों को मजबूत बनाना है. समग्र विकास स्थायी विकास की जो परिकल्पना है, उसका सबसे अच्छा माध्यम पैक्स हो सकता है. सहकारिता को विभाग नहीं आंदोलन की तरह बिहार में खड़ा करना है. उक्त बातें सूबे के सहकारिता विभाग के काबीना मंत्री आलोक मेहता ने पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव के लाइन होटल पर शनिवार शाम ठहराव के क्रम में कही.
उन्होंने कहा कि सहकारिता का यह संकल्प होगा कि आम जनता को करीब लायें और सहकारिता में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें. सहकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार की जरूरत है. इसमें पैक्स छोटी इकाई है. इसको मजबूत और कारगर बनाया जायेगा, ताकि जनता की सहकारिता से दोस्ती हो. मंत्री ने कहा कि सहकारिता जनता के बीच नये स्वरूप में सामने आयेगा. पैक्सों के माध्यम से सहकारिता की गतिविधियां बढ़ायी जायेगी. किसानों के धान की खरीद तक पैक्स सीमित रहा है.
प्रयास होगा कि मक्का की खरीद भी पैक्स के माध्यम से सुनिश्चित हो. इससे किसानों को मक्के से उचित लाभ प्राप्त होगा. मंत्री कटिहार जाने के क्रम में यहां रुके थे. राजद नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया.
सहकारिता मंत्री यहां बीस मिनट ठहरे और फिर कटिहार के लिए रवाना हो गये. मौके पर पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव, जिला राजद अध्यक्ष तारकिशोर ठाकुर, युवा राजद जिला अध्यक्ष रविकांत यादव, समेली प्रखंड राजद अध्यक्ष बिनोद यादव, चंद किशोर यादव, पंकज कुमार, रौशन कुमार, जगदेव ठाकुर आदि उपस्थित थे.