29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रही पैक्सों में धान की खरीद

नहीं हो रही पैक्सों में धान की खरीद मनसाही . पिछले साल की तरह इस साल भी प्रखंड क्षेत्र में पैक्सों द्वारा धान खरीद की शुरुआत में हो रही देरी से किसानों में हताशा एवं क्षोभ का माहौल है. सीजन में धान की खरीद नहीं होने के कारण कुछेक समृद्ध किसानों को छोड़ कर ज्यादातर […]

नहीं हो रही पैक्सों में धान की खरीद मनसाही . पिछले साल की तरह इस साल भी प्रखंड क्षेत्र में पैक्सों द्वारा धान खरीद की शुरुआत में हो रही देरी से किसानों में हताशा एवं क्षोभ का माहौल है. सीजन में धान की खरीद नहीं होने के कारण कुछेक समृद्ध किसानों को छोड़ कर ज्यादातर किसान स्थानीय धान व्यापारियों को औने-पौने दामों में धान बेचने को मजबूर हैं. अभी प्रखंड क्षेत्र में 950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों द्वारा धान खरीदा जा रहा है. जबकि क्षेत्र में पाये जाने वाले ग्रेड-बी धान का सरकारी समर्थन मूल्य 1410 है. पिछले वर्ष भी क्षेत्र से धान की खरीद के नाम पर खानापूर्ति हुई. जब किसानों के पास से धान व्यापारियों के पास चला गया तब ऐसे व्यापारी और बिचौलियों ने सरकारी समर्थन मूल्य एवं बोनस का लाभ उठाया. हालांकि सरकार द्वारा इस बार वैसे ही किसानों के धान खरीद का भुगतान बैंक अकाउंट द्वारा किये जाने की व्यवस्था है. जो सूचीबद्ध है लेकिन जानकार एवं ज्यादातर लोग इस व्यवस्था को भी रोकथाम की गारंटी नहीं मानते. ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिचौलिये इसकी भी काट जानते हैं. उधर इस मामले पर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिले न कि इसका लाभ बिचौलिये उठावें. उन्होंने इस मामले में राज्यव्यापी घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि विभाग से पिछले कई वित्तीय वर्षों की धान अधिप्राप्ति का रिकार्ड मांगा गया है. जिससे सच्चाई सामने आ जायेगी. उन्होंने जिलाधिकारी से धान अधिप्राप्ति के लिए अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें