बारसोई : एकसल्ला पंचायत स्थित स्कूल, जनवितरण प्रणाली सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का बुधवार को औचक निरीक्षण अनुमंडलाधिकारी मो फिरोज अख्तर द्वारा किया गया. जनवितरण के दुकान और विद्यालय लगभग ठीक-ठाक मिला. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बहुत ही खराब पायी गयी. दो केंद्रों के जांच में केंद्र संख्या बंद पाया गया.
सेविका सहायिका सहित एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे. वहीं उपस्थिति पंजी की जांच करने पर पता चला कि पिछले चार दिनों से हाजिरी ही नहीं. इससे साफ पता चलता है कि पिछले कई दिनों से केंद्र बंद था एवं पोषाहार इत्यादि सब कुछ बंद पाया गया तथा आसपास के लोगों ने भी इसकी पुष्टि की.
वहीं सेविका को बुला कर अनुमंडलाधिकारी श्री अख्तर ने केंद्र में फैली गंदगी के बारे में भी पूछा और फटकार लगायी. वहीं केंद्र संख्या खुला हुआ तो था पर उपस्थिति बहुत कम थी और साफ-सफाई का घोर अभाव था.
श्री अख्तर ने कहा कि ये सेविका सहायिका छोटे-छोटे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. खाने-पीने के स्थान पर गंदगी फैला रहना बहुत ही घातक हो सकता है. वहीं श्री अख्तर ने कहा कि दोषी सेविकाओं को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है. जांचोपरांत इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.