एनएच-31 पर आठ घंटे तक जाम-दुर्घटना के बाद एनएच-31 पर फंसे रहे यात्रीफोटो नं. 40,41,42,43 कैप्सन-एनएच 31 पर जाम में फंसे वाहन, पैदल जाते लोग, वाहनों की लंबी कतारें.प्रतिनिधि, कुरसेला (कटिहार)एनएच-31 पर सीमावर्ती क्षेत्र ओवर ब्रिज के समीप सोमवार के अहले सुबह बालू लदे ट्रक व स्कॉर्पियो के टक्कर में कई के घायल होने की जानकारी है. दुर्घटना के बाद बालू लदा ट्रक सड़क के बीच पलटी खा गया, जिससे मार्ग का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. घायलों के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल सकी है. घटनास्थल भागलपुर जिले रंगरा ओपी पुलिस क्षेत्र में आता है. रंगरा पुलिस ने जेसीबी के सहायता से तकरीबन पांच घंटे के मशक्कत के बाद सड़क के एक तरफ का भाग आवागमन लायक बनाया. दुर्घटना के बाद सड़क के आधे भाग पर ट्रक पलटी पड़ी थी और आधे हिस्से पर बालू पड़ा हुआ था. इस स्थिति ने मार्ग का आवागमन बाधित बना दिया. परिचालन के ठप पड़ने से सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. अहले सुबह का लगा जाम दोपहर तक महाजाम बन गया, जिससे बाइक चालकों व पैदल राहगीरों को सड़क से गुजर पाना नामुमकिन हो गया. इस सड़क जाम में माल वाहक ट्रकों के अलावा यात्री वाहन व चार चक्का लक्जरी वाहन फंसा रहा. बसों पर सवार यात्रियों के लिए यह जाम उबाऊ और परेशानी का कारण बन गया. अनेकों यात्री बसों से उतर कर सड़क जाम से बाहर आने के लिए पैदल चलते देखे गये. जाम हटाने के प्रास में आवागमन के अफरा-तफरी में अवरोध होता रहा. जानकारी अनुसार कुरसेला क्षेत्र के नवगछिया तक जाम के हालात बने रहे. सड़क का यह जाम आठ घंटे से अधिक समय तक कायम रहा. -रास्ता बदलने का भी नहीं था विकल्पओवर ब्रिज के समीप एनएच-31 पर जिस जगह ट्रक पलटने से सड़क का आवागमन बाधित हुआ था. वहां से दूसरा रास्ता पकड़ कर आगे बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं बची थी. दुर्घटना स्थल का यह भाग काफी ऊंचाई पर था. इस वजह से पलटे ट्रक और बालू को हटाने की प्रक्रिया में काफी कठिनाइयां आयी. वाहनों के लिए भी मांग बदल कर आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं बचा था, जिससे वाहनों को जाम में फंसे रहने की विवशता बन गयी. मार्ग का अवरूद्ध बना रास्ता जटिल बन गया. -सेतु पर भी लगा रहा जामकोसी सेतु कुरसेला पर वाहनों के लगे कतारों से जाम की समस्या गंभीर बनी रही. सेतु पर सड़क भाग के संकरे होने के वजह से परिचालन के लिए वाहनों को व्यवस्थित कर पाना कठिन हो गया. जल्दी आगे बढ़ने के प्रयास में वाहन जाम की स्थितियों बढ़ाते रहे. अक्सर लगता है जामएनएच-31 पर आये दिन जाम की स्थिति बनती रहती है. वाहनों के दुर्घटना व परिचालन के अव्यवस्था से सड़कों पर जाम लग जाया करते हैं. मार्ग पर आवागमन के बीच परिचालन नियम का पालन नहीं किया जाता है. संबंधित अधिकारी इस दिशा में सख्ती नहीं बरतते हैं. क्षमता से अधिक लदानमाल वाहक अधिकतर ट्रक क्षमता से अधिक समानों को लाद कर परिचालन करते हैं. जिससे दुर्घटना खतरे की परिस्थिति बनते रहती है. अक्सर देखा गया है कि बालू, चिप्स लदे ट्रकों से दुर्घटनाएं घटित होती है. क्षमता से अधिक समानों के लदान से ट्रक का परिचालन अनियंत्रित हो जाता है और ऐसे माल वाहक ट्रक किसी न किसी रूप में दुर्घटना कर जाती है. नियम कायदों को ताक पर रख कर बालू चिप्स आदि लादने वाले ट्रक सड़कों पर परिचालन किया करते हैं.
BREAKING NEWS
एनएच-31 पर आठ घंटे तक जाम
एनएच-31 पर आठ घंटे तक जाम-दुर्घटना के बाद एनएच-31 पर फंसे रहे यात्रीफोटो नं. 40,41,42,43 कैप्सन-एनएच 31 पर जाम में फंसे वाहन, पैदल जाते लोग, वाहनों की लंबी कतारें.प्रतिनिधि, कुरसेला (कटिहार)एनएच-31 पर सीमावर्ती क्षेत्र ओवर ब्रिज के समीप सोमवार के अहले सुबह बालू लदे ट्रक व स्कॉर्पियो के टक्कर में कई के घायल होने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement