18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड बनाने का हो रहा विरोध

बस स्टैंड बनाने का हो रहा विरोध कटिहार. उदामा रक्खा स्थित बस स्टैंड की प्रस्तावित जमीन पर स्थानीय लोगों ने अपनी दावेदारी दी है कि उक्त जमीन उन लोगों की है. इसी कड़ी में काम को रोक दिया गया है. विधवा हकीदन पति स्व मो मियां, मो जाकिर पिता स्व शमसुद्दीन मियां, मो पुतुल उर्फ […]

बस स्टैंड बनाने का हो रहा विरोध कटिहार. उदामा रक्खा स्थित बस स्टैंड की प्रस्तावित जमीन पर स्थानीय लोगों ने अपनी दावेदारी दी है कि उक्त जमीन उन लोगों की है. इसी कड़ी में काम को रोक दिया गया है. विधवा हकीदन पति स्व मो मियां, मो जाकिर पिता स्व शमसुद्दीन मियां, मो पुतुल उर्फ अखबर पिता स्व मनीर मियां, मो इकलाक पिता स्व मकसुद्दीन मियां ने बताया कि बस स्टैंड की जमीन हमारी है. जिसका रसीद भी 2001 तक कटाया गया है. वहीं इस संबंध में कोर्ट में भी मामला चल रहा है. बावजूद बस स्टैंड का निर्माण कराना नाइंसाफी है. दावा करने वाले लोगों ने बताया कि सरकार या तो भूमि के बदले भूमि दें या फिर जो आज की तारीख में जमीन का दाम चल रहा है. उस हिसाब से राशि का भुगतान करें. जब तक इसका निष्कर्ष नहीं निकलता है. कार्य चलने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा भी हमलोगों को धमकी दिया जाता है कि इस संबंध में अगर विरोध करोगे तो हमलोग कुछ भी कर सकते हैं. सभी लोगों ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें