फलका : फलका थाना क्षेत्र के बरेटा चौक के समीप शनिवार की शाम चार बजे सुपौल जिला के एडीएम के कार के चपेट में आने से दस वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक की चिंताजनक हालत को देख डॉक्टर ने उसे कटिहार रेफर कर दिया है. जबकि ग्रामीणों ने भाग रहे मारूती कार को खदेड़ कर फलका बाजार में पकड़ लिया
और चालक के साथ मारपीट भी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौल के उपसमाहर्ता सुशील कुमार, सुपौल से भागलपुर शादी के साल गिरह में जा रहे थे. इसी बीच बरेटा चौक के समीप उनका वाहन बीआर 01बीएच-5943 के चपेट में बरेटा निवासी रामानंद शर्मा के दस वर्षीय पुत्र दिवेश कुमार आ गया.
जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बालक को गंभीर हालत में छोड़ मारूती के चालक वाहन लेकर भागने लगे. इसी बीच फलका बाजार में एडीएम की मारूती गाड़ी जाम में फंस गयी. लिहाजा ग्रामीण व परिजन बाइक से पीछा कर फलका बाजार में मारुित को पकड़ लिया तथा चालक सुभाष कुमार को पकड़ कर पीटने लगा.
इसी बीच मौका देख एडीएम सुशील कुमार वहां से खिसक गये. वहीं ग्रामीणों ने वाहन एवं चालक को पकड़ कर अपने गांव लेकर चला गया. सूचना पाते ही फलका थाना के पुलिस बरेटा गांव पहुंच कर वाहन एवं चालक को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं.