21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा उत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक

युवा उत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक फोटो नं. 4 कैप्सन-युवा महोत्सव का उद्घाटन करते पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के टाउन हॉल में शुक्रवार को जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण व जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अक्षय रंजन ने संयुक्त रूप से जिला युवा उत्सव का उद्घाटन […]

युवा उत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक फोटो नं. 4 कैप्सन-युवा महोत्सव का उद्घाटन करते पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के टाउन हॉल में शुक्रवार को जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण व जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अक्षय रंजन ने संयुक्त रूप से जिला युवा उत्सव का उद्घाटन किया. एसडीओ श्री नारायण ने मौके पर कहा कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन सरकार के द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. रंग-कला व संस्कृति के क्षेत्र में कटिहार के प्रतिभाओं ने देश व प्रदेश में भी अपनी पहचान बनायी है. इस अवसर पर डीपीआरओ श्री रंजन ने कहा कि लोक संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के युवा उत्सव में शामिल किया गया है. हर इवेंट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी को दरभंगा में होने वाले राज्यस्तरीय युवा उत्सव में 18 दिसंबर को भाग लेना होगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. आज हुए युवा उत्सव में लोकगीत, लोक नृत्य, एकल गीत, सामूहिक गीत, चाक्षु कला, प्रादर्श कला सहित विभिन्न विधाओं में युवाओं ने अपने-अपने प्रतिभा का परिचय दिया. निर्णायक मंडली द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा सोमवार को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें