17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर लोड ट्रकों का परिचालन जारी

ओवर लोड ट्रकों का परिचालन जारी-मीनापुर तटबंध से होकर गुजर रहे हैं ट्रकफोटो नं. 31,32 कैप्सन-वाहनों की लगी लंबी कतार, सड़क हुई खराब.प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर के दमदमा-मीनापुर तटबंध पर नौ करोड़ 25 लाख की लागत से सड़क निर्माणाधीन है. इस सड़क पर अभी से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिसके कारण सड़क बनने […]

ओवर लोड ट्रकों का परिचालन जारी-मीनापुर तटबंध से होकर गुजर रहे हैं ट्रकफोटो नं. 31,32 कैप्सन-वाहनों की लगी लंबी कतार, सड़क हुई खराब.प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर के दमदमा-मीनापुर तटबंध पर नौ करोड़ 25 लाख की लागत से सड़क निर्माणाधीन है. इस सड़क पर अभी से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिसके कारण सड़क बनने से पहले ही खराब हो सकती है. क्षमता से ज्यादा वजन लाद कर ओवर लोड ट्रकों का परिचालन रात के अंधेरी में बेखौफ होकर धंधेबाजों द्वारा खुलेआम ले जाया जा रहा है. इस पर रोक लगाने की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. क्षमता से अधिक ट्रकों पर लोड कर मेटल, चिप्स, छररी आदि की ढुलाई की जा रही है, जिससे सरकार को राजस्व का बड़े पैमाने पर चूना लग रहा है. ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन को देख लोगों ने आशंका जाहिर की है कि निर्माणाधीन सड़क पूरा होने से पहले कहीं दम न तोड़ दे. प्रशासन को इस दिशा में ठोस पहल की दरकार महसूस की जा रही है. -एसडीओ को दिया गया आवेदनस्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 28 नवंबर को अनुमंडल प्रशासन ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन के संबंध में आवेदन देकर जानकारी दी गयी है, जिसमें कहा गया है कि बांध के रास्ते देर रात अवैध रूप से मेटल, चिप्स, बालू, कोयला आदि ओवर लोड ट्रकों का परिचालन होता है. बांध संवेदनशील है. क्षमता से ज्यादा वाहनों के परिचालन से बांध की मजबूती पर असर पड़ सकता है. आवेदन में ये भी जिक्र है कि इस बांध के रास्ते होकर कई जिलों में ट्रकों से माल जाता है. ट्रक चालकों द्वारा कहा जाता है कि रोड टैक्स सरकार को देते हैं. सवाल उठता है क्या क्षमता से ज्यादा का टैक्स अदा करते हैं. -चालकों ने बतायी कहानी नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ट्रक चालक ने बताया कि इस इलाके में कई धंधेबाज सक्रिय हैं. जो गणतव्य तक पहुंचाने का काम करते हैं. उक्त धंधेबाज गणतव्य तक जाने के लिए पुलिस की रेकी करते हैं फिर वाहनों को रफ्तार देते हैं. सप्ताह में तीन-चार दिन पाकुड़ से 50-50 गाड़ियां आती है, सभी ओवर लोड वाहन होता है. दालकोला होकर जाने से वहां चेक-पोस्ट पर धड़-पकड़ होने के डर से बारसोई अनुमंडल के रास्ते गुजरते हैं. जो सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. -कहते हैं जेइबाढ़ नियंत्रण के कनीय अभियंता उमेश चंद्रा ने बताया कि बांध के दायें व बायें फ्लैंक का बनना बाकी है. ऐसे में क्षमता से ज्यादा ओवर लोड वाहन के परिचालन से बांध पर बनी सड़क डैमेज हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें