29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस हो रही विफल साबित, दिन दहाड़े अपराधी लूट की वारदात को दे रहे अंजाम

अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस हो रही विफल साबित, दिन दहाड़े अपराधी लूट की वारदात को दे रहे अंजाम प्रतिनिधि, कटिहार, फलका थाना क्षेत्र के अमोल चौक के समीप सोमवार को कोढ़ा- फलका मुख्य मार्ग पर एक सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से हथियार के बल पर 2.15 लाख रुपये दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने […]

अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस हो रही विफल साबित, दिन दहाड़े अपराधी लूट की वारदात को दे रहे अंजाम प्रतिनिधि, कटिहार, फलका थाना क्षेत्र के अमोल चौक के समीप सोमवार को कोढ़ा- फलका मुख्य मार्ग पर एक सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से हथियार के बल पर 2.15 लाख रुपये दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने लूट कर फरार हो गये. जिले में दिन दहाड़े यह पहली लूट की घटना नहीं है. अपितु कई लूट व हत्या की घटना दिन दहाड़े हो चुकी है. जब दिन दहाड़े जिले में अपराधी घटना को बेहिचक अंजाम दे रहे हैं तो फिर रात की सुरक्षा व्यवस्था का क्या. जिले में अपराधिक घटना को देख जिले के व्यवसायी सहित अन्य प्रबुद्ध लोगों में पुलिस के प्रति क्षोभ दिखता है. इन मामलों में पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाने की तो दूर लूट सहित अन्य वारदातों जैसे मामले में भी पुलिस को किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल कर पायी है. एक दो मामले में पुलिस कुछ अपराधियों को गिरफ्तार की है. लेकिन लूट व अन्य मामलों में पुलिस के हाथ आज भी खाली है. रोड लूट मामले में बीते तीन माह में एक भी मामले में पुलिस ने आरोपी व लूटे गये राशि को बरामद नहीं कर पायी है. जिले में बढ़ते अपराध का आखिर जिम्मा किसका है. जिले में बढ़ा अपराध का ग्राफ, नित्य हो रही घटना, पुलिस बेबस व असहाय ——————————जिले में बीते नवंबर व दिसंबर माह में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ा कि व्यवसायी सहित अन्य वर्गों में पुलिस के प्रति क्षोभ दिख रहा है. इन मामलों में पुलिस असहाय व बेबस दिखती है. अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देकर बेखौफ निकल रहे हैं और पुलिस घटना पश्चात घटना स्थल पर खाक छानती दिखती है. क्योंकि बीते तीन माह में एक भी मामला में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. सोमवार को फलका थाना क्षेत्र में सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से 2.15 लाख की दिन दहाड़े लूट ने यह साबित कर दिया कि जिला पुलिस कितनी निरंकुश हो गयी है. नित्य दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र से हत्या व लूट की वारदात की घटना की सूचना प्राप्त होते रही. बीते 13 नवंबर को बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सैल्स मेन से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर 1 लाख से अधिक की रकम लूट कर फरार हो गया. 14 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 19 नवंबर को कटिहार से चार युवक एक स्कॉर्पियों किराये पर लेकर गया और चालक को अधमरा कर उसे झौआ पुल से फेककर स्कॉर्पियो लूट कर फरार हो गया. 20 नवंबर को बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर ऑटो पर सवार होकर कटिहार से अपने घर बारसोई जा रहे मोबाइल व्यवसायी रौनक सिंह ने अपराधियों ने गोली मारकर उसके साथ लूट पाट की. कोढ़ा थाना क्षेत्र के चिथरिया पीर व नहर पुल के बीच बीते 26 नंवबर की सुबह मवेशी बेचकर घर लौट रहे आधा दर्जन मवेशी व्यवसायी से हथियार के बल पर चार अपराधियों ने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. 28 नवंबर की शाम मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा हफलागंज सड़क पर 11 मवेशी व्यवसायी से चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधियों ने 2.30 लाख रुपये लूट लिये तथा एक पशु व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. 30 नवंबर को कटिहार डंडखोरा मुख्य मार्ग रतनपुरा गांव के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने एक मखाना व्यवसायी कर्मी से 3.40 लाख रुपये मोटर साइकिल सहित लूट लिया. एक दिसंबर को मनिहारी थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें