कोढ़ा : 26 नवंबर को मवेशी व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट की घटना मामले का कोढ़ा पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता पायी है. मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 चेथरियापीर नहर पुल के समीप 26 नवंबर के सुबह 6.30 बजे अज्ञात चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मवेशी व्यापारी मो मनीर एवं अन्य तीन से दो लाख रुपया लूट लिया था.
व्यापारी बंगाल से मवेशी बेच कर अपने घर थाना क्षेत्र के तीनपनिया गांव वापस जाने के दौरान हुई थी. मामले को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लाल बाबू यादव ने टीम गठित कर मामले के उद्भेदन के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया.
जिसमें भागलपुर जिला के बसंतपुर लोदीपुर गांव के राजेश कुमार को लूट की गयी राशि सहित गिरफ्तार किया गया. जहां अपराधी ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए अन्य तीन अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी दिया.
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कोढ़ा थाना में बताया कि मवेशी व्यापारी से लूट मामले का उद्भेदन कर दिया गया है तथा अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के पकड़ में होगा.