मिड डे मिल नहीं मिलने से बच्चों की उपस्थिति घटी, ग्रामीणों ने किया हंगामा फोटो नं. 10 कैप्सन-स्कूल में हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, कटिहार, जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बरारी प्रखंड के आजमपुर शंकरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय आजमपुर शंकरगंज में मिड मिल नहीं मिलने को लेकर बच्चों की उपस्थिति घट गयी है. वहीं प्रधानाध्यापक भी कभी-कभार विद्यालय आते हैं. जिसको लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. साथ-साथ मिड डे मिल भी बच्चों को नहीं दिया जाता है. कभी-कभार बच्चों को खिचड़ी खिला दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक गायब रहते ही हैं. वहीं शिक्षक भी बिना छुट्टी के आवेदन दिये गायब रहते हैं. जिसके कारण विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित रहती है. ग्रामीणों ने मांग किया कि इस विद्यालय में सभी स्तर से जांच किया जाय ताकि बच्चे पढ़ कर लाभान्वित हो सके. मिड डे मिल की स्थिति दयनीय———————-प्राथमिक विद्यालय आजमपुर शंकरगंज में मध्यान भोजन योजना अंतर्गत खाने का बंदोवस्त विद्यालय में है. लेकिन इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खाना नहीं बनाया जाता है. कभी-कभार बच्चों को खाना दिया जाता है. यही कारण है कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 214 है. लेकिन मिड-डे मिल नहीं मिलने के कारण बच्चे पचास प्रतिशत भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसके कारण बच्चों को संपूर्ण तरीके से पढ़ाई नहीं मिल पा रहा है. सूची के अनुसार नहीं दिया जाता है मिड-डे मिल——————————-इस विद्यालय में सरकारी सूची के अनुसार मिड-डे मिल बच्चों को नहीं परोसा जाता है. सोमवार को इस विद्यालय में चावल, दाल व हरी सब्जी का खाना बच्चों के बीच पड़ोसना था लेकिन सिर्फ चावल दाल और आलू का सब्जी बच्चों को दिया गया. इस संबंध में पूछने पर उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि हरी सब्जी हेड मास्टर लाते हैं, उनकी अनुपस्थिति में यह भोजन बच्चों को दिया जा रहा है. महिलाओं ने काटा बवाल——————-स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने मिड-डे मिल, शिक्षकों एवं प्रधानाध्याप की अनुपस्थिति को लेकर घंटों हंगामा कियामहिलाओं का कहना था कि इस विद्यालय में बच्चों के लिए तो खाना परोसा नहीं जाता है. वहीं पढ़ाने के लिए शिक्षक भी नदारद रहते हैं. वहीं मामले की जानकारी देने के लिए प्रधानाध्यापक भी मौजूद नहीं रहते हैं. महिलाओं में रेखा देवी, तारा देवी, रेणु देवी, रीना देवी, यशोदा देवी, हीरा देवी, वीणा देवी, शांति देवी, पुतुल देवी, पिंकी देवी आदि ने कहा है कि यदि मंगलवार को प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं आते हैं तो संपूर्ण तालाबंदी की जायेगी. आठ में से तीन शिक्षक थे मौजूद———————–प्राथमिक विद्यालय आजमपुर शंकरगंज में वैसे तो आठ शिक्षक की नियुक्ति है. लेकिन सोमवार को एचएम तो गायब ही थी. वहीं शिक्षकों में मो जलील, कुमारी नीतू, राजकुमार पासवान, सरवर आलम बिना बताये गायब थे. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मात्र दो से तीन शिक्षक ही प्राय: आते हैं. वहीं पढ़ाई भी प्रभावित रहती है.
BREAKING NEWS
मिड डे मिल नहीं मिलने से बच्चों की उपस्थिति घटी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
मिड डे मिल नहीं मिलने से बच्चों की उपस्थिति घटी, ग्रामीणों ने किया हंगामा फोटो नं. 10 कैप्सन-स्कूल में हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, कटिहार, जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बरारी प्रखंड के आजमपुर शंकरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय आजमपुर शंकरगंज में मिड मिल नहीं मिलने को लेकर बच्चों की उपस्थिति घट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement