18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के अधिकारी वद्यिालय में ही बच्चों का खोलेंगे खाता

बरारी : अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्रों के सभी बैंक शाखा के अधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में यह चर्चा की गयी कि प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, छोटे-छोटे बच्चों को आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस में धक्के […]

बरारी : अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्रों के सभी बैंक शाखा के अधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में यह चर्चा की गयी कि प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, छोटे-छोटे बच्चों को आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस में धक्के खाना पड़ता है,

जबकि बच्चों के अभिभावकों का आवासीय प्रमाण-पत्र या परिवार की संयुक्त आधार कार्ड विद्यालय में जमा करना है. बीएलबीसी को बैठक में लिये गये निर्णय पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओपी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बैंक शाखा द्वारा फार्म उपलब्ध करायेगी. विद्यालय द्वारा बच्चों का फार्म भरा कर पूरा करें.

बैंक अधिकारी विद्यालय में बैठ कर बच्चों का खाता खोलेंगे. खाता खोलने में पहचानकर्ता का हस्ताक्षर विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे. बीएलबीसी की बैठक में लिए गये निर्णय से सभी को अवगत कराया जा चुका है.

बैठक में मुख्य रूप से एसबीआइ गुरुबाजार, इलाहाबाद बलुआ शाखा प्रबंधक, शशांक शेखर, पंजाब एंड सिंध बैंक लक्ष्मीपुर के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार मिश्रा, सीबीआइ शाखा कालिकापुर प्रबंधक, गुरुबाजार, सेमापुर सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक आभा सिन्हा, सुखासन शाखा प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक,

एसबीआइ शाखा सकरैली, इलाहाबाद बैंक शाखा भंडारतल, सूजापुर सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक बीएलबीसी की बैठक में उपस्थित हो सभी ने विद्यालय के बच्चों का खाता खोलने पूरा सहयोग देने का संकल्प के साथ बैठक समाप्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें