36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच करने को लोग विवश

कटिहार : केंद्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन धरातल पर सफल होता नहीं दिख रहा है. कई लोगों खुले में आज भी शौच करते हैं. ये उनकी मजबूरी है. कहीं-कहीं सरकार द्वारा शौचालय निर्माण कराया गया, लेकिन वो भी आधा-अधूरा. इसकी एक सबसे बड़ी वजह योजन की राशि के किस्त का भुगतान नहीं […]

कटिहार : केंद्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन धरातल पर सफल होता नहीं दिख रहा है. कई लोगों खुले में आज भी शौच करते हैं. ये उनकी मजबूरी है. कहीं-कहीं सरकार द्वारा शौचालय निर्माण कराया गया, लेकिन वो भी आधा-अधूरा. इसकी एक सबसे बड़ी वजह योजन की राशि के किस्त का भुगतान नहीं होना है.

कटिहार जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर व बरारी प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के शंकरपुर बांध (गंज) का इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. एक साल बाद भी नहीं मिली राशिशंकरपुर बांध (गंज) निवासी मुकेश मड़ैया, तपसी देवी, सरिता देवी, फूलमनी देवी, मीना देवी ने बताया कि इंदिरा आवास बनाने के समय इंदिरा आवास सहायक, पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि शौचालय का निर्माण कराना है. शौचालय के लिए दस हजार रुपया अलग से मिलेगा.

शौचालय का रुपया तो अब तक नहीं मिला. इंदिरा आवास का लिंटर ढलाई के बाद भी छत पिटने का पैसा नहीं मिल रहा है. इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान कहां तक कारगर साबित हो रहा है. -जाने के लिए पथ भी नहींशंकरपुर बांध (गंज) पर जाने के लिए सड़क तक लोगों को मयस्सर नहीं है.

कटिहार से मुख्य सड़क होते हुए कोसी पहुंचने के बाद कच्चे रास्ता को पकड़ ग्रामीण अपने घर पहुंचते हैं. हालांकि दुर्गापुर बांध से इस इलाके में जाने के लिए रास्ता पक्कीकरण है. लेकिन दूर पड़ने के वजह से लोग इस सड़क से नहीं गुजरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें