कटिहारजिला : पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के तबादले के बाद रेलवे गोल्फ क्लब में उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह से अभिभूत डीएम श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने कई जिले में काम किया है, लेकिन कटिहार में उनके ढ़ाई महीने के कार्यकाल काफी यादगार बना रहेगा.
सरकारी सेवा में स्थानांतरण कोई बड़ी बात नहीं है. कटिहार में उनके कार्य के दौरान अधिकारियों व कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला खासकर विधानसभा चुनाव 2015 का संचालन जिस प्रकार सफलता पूर्वक हुआ और मतदान के मामले में सूबे में कटिहार जिला नंबर वन रहा. इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों का काफी सहयोग रहा.
सभी ने एक टीम भावना के तहत काम किया. कटिहार के लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया. समारोह में कई अधिकारियों ने डीएम श्री सिंह के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया. इस मौके पर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन, डीडीसी मुकेश पांडे, अपर समाहर्ता जफर रकीब, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.
डीडीसी को मिला डीएम का प्रभारश्री सिंह ने उप विकास आयुक्त मुकेश पांडे को डीएम का प्रभार सौपा. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व राज्य सरकार ने डीएम श्री सिंह का तबादला करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक बनाया है. जबकि नये डीएम के रूप में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ललन जी को यहां पदस्थापित किया है.
जानकारी के अनुसार कटिहार के होने वाले नये डीएम ललन जी विभागीय प्रशिक्षण को लेकर सूबे से बाहर है. प्रशिक्षण के बाद ललन जी कटिहार डीएम का प्रभार लेंगे.