कटिहार : राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में राजेश गुरनानी के नेतृत्व में सेवा यात्रा रविवार को आरंभ की गयी, जिसके तहत समाज के अंतिम पायदान तक विकास की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही जातीय जनगणना को अविलंब प्रकाशित करने, रेलवे की 108 एकड़ भूमि पर उद्योग की नींव रखने,
फुटपाथ दुकानदारों को बसाने, दलित-महादलित में भेद न करके सबको महादलित की श्रेणी में रख कर कल्याणकारी योजनाओं के जरिये लाभ पहुंचाने, अफसरशाही व सांप्रदायिकता को समाप्त करने, गड़बड़ बिजली बिल को ठीक करने, यातायात संबंधी समस्याओं के निजात दिलाने, हसनगंज प्रखंड में रौतारा व रजवाड़ा पंचायत को शामिल कराने आदि प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इस सेवा यात्रा की शुरुआत की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का स्पष्ट मानना है कि बिहार की जनता ने भोग के लिए हमें सत्ता नहीं दी बल्कि सेवा करने के ली दी है. जिसे हम सभी अपने काम से साबित भी करना है. वहीं राजेश गुरनानी ने कहा कि महांगठबंधन की सरकार नीतियों के तहत समाज के कल्याण के लिए कटिहार राजद महापरिवार हमेशा तैयार रहेगा और अभी चल रहे सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया.
माैके पर श्यामलाल अग्रवाल, सुदामा सिंह, फहिमुद्दीन, श्याम लाल यादव, संतोष यादव, सगीर अहमद, हाजी गुलाम सरवर रिजवी, चंदन सिंह, चंद्रभूषण ठाकुर, प्रभात रंजन राय, विशुनदेव प्रसाद, महेंद्र मंडल, राम कुमार मंडल, मुकेश ठाकुर, मुकेश यादव, शिशुपाल, सच्चिदानंद यादव, सिकेंदर, रतन भट्टाचार्य, लखन शर्मा, सागर क्षत्री, हरि शर्मा, रंजीत राय, मुनीलाल पासवान, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा तमांग, सुशीला देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.