18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमणकारियों ने नोटिस लेने से किया इंकार

कोढ़ा : प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे वाहनों के आवागमन में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. स्थानीय समस्या को देखते हुए अंचलाधिकारी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर जगह को खाली कराने का निर्देश दिया है. जबकि अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के इस नोटिस को ही लेने से इंकार […]

कोढ़ा : प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे वाहनों के आवागमन में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. स्थानीय समस्या को देखते हुए अंचलाधिकारी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर जगह को खाली कराने का निर्देश दिया है. जबकि अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के इस नोटिस को ही लेने से इंकार कर दिया है.

प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में अवैध रूप से सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान चलाने का कार्य किया जा रहा है. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. घंटों जाम की वजह से लोग प्रत्येक दिन परेशान दिखते हैं.

इसके लिए कोढ़ा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स द्वारा विगत एक माह पूर्व गेड़ाबाड़ी में अतिक्रमणकारी को सूचना प्रसारित कर सरकारी एवं सड़क की भूमि को खाली करने की बात कही थी तथा समय-सीमा के अंदर खाली नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी,

लेकिन पदाधिकारी द्वारा नरमी बरतने एवं सूचना भेजने जाने पर दुकानदार ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर अंचल पदाधिकारी ने कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह से मिल कर चौकीदार के माध्यम से नोटिस भेजने तथा नोटिस नहीं लेने वाले लोगों को चिह्नित करने तथा अतिक्रमणकारी को सूचना पहुंचाने के लिए सहयोग करने की बात कही है.

अगर समय पर अतिक्रमणकारी बाजार को खाली नहीं करता तो विभागीय कार्यवाही के साथ दंडात्मक कार्यवाही किया जायेगा. जिसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को भी सूचना उपलब्ध करवाने की बात कही है. आदेश प्राप्त होते ही विभागीय निर्देशानुसार कार्यवाही किया जायेगा और गेड़ाबाड़ी बाजार को अतिक्रमणकारी के चंगुल से मुक्त कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें