21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल : अशोक हाउस ने जीता खिताब

वॉलीबॉल : अशोक हाउस ने जीता खिताब-एसबीपी विद्या विहार में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनफोटो संख्या-2,3 कैप्सन-जीते टीम के खिलाड़ियों को शिल्ड देते विद्यालय सचिव प्रशांत विक्रम.प्रतिनिधि, कटिहारएसबीपी विद्या विहार कटिहार में शनिवार को इंटर हाउस वाॅलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अशोक हाउस, डाइरेक्टर हाउस, रमण हाउस व टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं ने […]

वॉलीबॉल : अशोक हाउस ने जीता खिताब-एसबीपी विद्या विहार में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनफोटो संख्या-2,3 कैप्सन-जीते टीम के खिलाड़ियों को शिल्ड देते विद्यालय सचिव प्रशांत विक्रम.प्रतिनिधि, कटिहारएसबीपी विद्या विहार कटिहार में शनिवार को इंटर हाउस वाॅलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अशोक हाउस, डाइरेक्टर हाउस, रमण हाउस व टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता लीग मैच से प्रारंभ की गयी. र्क्वाटर फाइनल के लिए दो-दो टीमों का चयन प्वाइंट के आधार पर किया गया. इसमें चारों ही टीमों ने भाग लिया. फिर उन टीमों के मध्य सेमी फाइनल में रमण हाउस, अशोक हाउस तथा टैगोर हाउस, डाइरेक्टर हाउस टीमों के बीच मैच का आयोजन हुआ. इसमें अशोक हाउस और टैगोर हाउस के खिलाड़ी फाइनल मैच के लिए चयनित हुए. फाइनल मैच में दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर हुई. दर्शक दीर्घा खचाखच भरा हुआ था, जो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे. अंत में रोमांचक मैच का नजारा देखने को मिला. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अशोक हाउस विजेता और टैगोर हाउस उपविजेता घोषित हुए. मौके पर अंपायर की भूमिका में कुमार सुखनंदन ने संभाला. जबकि स्कोरिंग का काम उत्तम कुमार व मानस गोपाल देख रहे थे. विद्यालय के सचिव प्रशांत विक्रम, प्राचार्य अनुपम कुमार झा, गेम टीचर कुमार संखनंदन, शिक्षक गण सुभाष चंद्र झा, राकेश कुमार, मनोज कुमार झा, डॉ अमर कुमार झा, शांति नाथ झा, विवेक कुमार दीपक विश्वास, मनोरंजन कुमार सिंह, अर्जुन, अरिंदम राय, प्रभाकर कुमार, विवेक आनंद, निजामुद्दीन, वरुण कुमार झा मौजूद थे. प्रतिभागी खिलाड़ियों में अशोक हाउस के कैप्टन हर्षित, आर्यन, राना, गौरव झा, अकबर, टैगोर हाउस से इमरान (कैप्टन), गौतम, हर्ष, राजा, पीयूष, दीपक, डाइरेक्टर हाउस (कैप्टन) अनुप, शुभम, आदित्य, तुषार, उज्जवल, अनुराग, रमण हाउस के अनवर कैप्टन, अनु, शिवम, नदीम, आर्यन, आदिल ने दर्शकों का मनोरंजन किया. अबू नाजिर चुने गये बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट————————–बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अबू नाजिर को दिया गया. इन्होंने सभी वर्गों के खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया. इनके वॉलीबॉल खेल को देखकर सभी दंग रह गये. बैडमिंटन में कृति-जैस्मिन विजेता बनी —————————– बैडमिंटन प्रतियोगिता में इंटर हाउस, अशोक हाउस, डाइरेक्टर हाउस, रमण हाउस और टैगोर हाउस की छात्राओं ने भाग ली. यह प्रतियोगिता लीग मैच, क्वार्टर फाइनल मैच 5 दिसंबर को कृति जैस्मिन (नौवीं) और दुर्गा अंश्या (दसवीं), अशोक हाउस की छात्रा के साथ काफी रोमांचक हुई. दर्शकगण प्रतियोगिता को देख काफी उत्साहित थे. छात्र-छात्राओं ने अपने चहेते टीम के खिलाड़ियों का हौशला बनाये रखने में कोई कमी न रखी. कृति-जैस्मिन वर्ग नवम के खिलाड़ी विजेता और दुर्गा आंश्या वर्ग दशम के खिलाड़ी उपविजेता घोषित किये गये. चैंपियन का प्राइज कृति कुमारी को दिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में हर्षिता, साक्षी, अमृतवर्षा, निकिता, सुहानी ने काफी रोचक प्रदर्शन किये. रेफरी का कार्य किरण कुमार ने बखूबी निभाया. स्कोरर पर विंदूजी, प्रशीला ए भगत, माया ओझा, साक्षी एवं सीमा, तमन्ना मेम उपस्थित थे. प्राचार्य ने फाइनल मैच में पारितोषिक वितरण की औपचारिक घोषणा की. प्रशांत विक्रम विद्यालय के सचिव ने शील्ड कैप्टन को सुपुर्द किये और धन्यवाद ज्ञापन कर प्राचार्य अनुपम कुमार ने सभी प्लेयर को जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करने की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें