सोमेश सिंह बने जिले के नोडल पदाधिकारी
कटिहार : शहरी निकायों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के स्थल निरीक्षण तथा निकाय व विभाग के बीच समुचित समन्वय करने को लेकर विभाग ने सोमेश कुमार सिंह सहायक अभियंता को कटिहार जिले स्थित नगर निकाय का नोडल पदाधिकारी नामित किया है. ये जिले के निकायों में दो दिन हर माह क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखेंगे तथा विभाग को लिखित प्रतिवेदन भेजेंगे.
विभाग ने नोडल पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि भ्रमण के क्रम में स्थानीय निकाय के वैसे सभी विषयों को उल्लेखित करें, जिस पर विभागीय दिशा निर्देश अपेक्षित हो. इस आशय का आदेश बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने जारी किया है. नोडल पदाधिकारी स्थानीय नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.