29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखाना व्यवसायी कर्मी से दिनदहारे 3.40 लाख की लूट

मखाना व्यवसायी कर्मी से दिनदहारे 3.40 लाख की लूट फोटो- 2 कैप्सन, पीडि़त मखाना व्यवसायी कर्मी प्रतिनिधि, कटिहार/ डंडखोरा, कटिहार, डंडखोरा मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिन दहारे रतनपुरा के समीप एक मखाना व्यवसायी के कर्मी से 3.40 लाख सहित मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया. घटना […]

मखाना व्यवसायी कर्मी से दिनदहारे 3.40 लाख की लूट फोटो- 2 कैप्सन, पीडि़त मखाना व्यवसायी कर्मी प्रतिनिधि, कटिहार/ डंडखोरा, कटिहार, डंडखोरा मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिन दहारे रतनपुरा के समीप एक मखाना व्यवसायी के कर्मी से 3.40 लाख सहित मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों व पीडि़त ने स्थानीय थाना को सूचित किया लेकिन स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची तो पीडि़त ने अपने मालिक को घटना की सूचना दी. तदोपरांत एसपी से बात होने उपरांत मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की तफ्तीश में जूट गयी. इस दौरान डंडखोरा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. व पीडि़त के बयान पर स्थानीय थाना में लूट को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार निवासी मखाना व्यवसायी सावन मल केडिया के यहां वर्षो से सुबोध जयसवाल काम करते आ रहा है. मंगलवार की सुबह अपने सुबोध अपने मालिक सावन के पास गया जहां से उसे 3.40 लाख रूपये देकर उसे भमरैली अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल की नौक पर की लूट——————————-नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक निवासी सुबोध जयसवाल पिता दरोगा जयसवाल अपनी मोटरसाईिकल से मंगलवार को कटिहार डंडखोरा मुख्य मार्ग होते हुए भमरैली जा रहा था. उसी क्रम में रतनपुरा के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने देशी पिस्तौल दिखाते हुए गाड़ी रोक ने को कहा. भयवश सुबोध ने मोटरसाइकिल रोक दिया उन अपराधियों में से कुछ अपराधी उनके पास आये और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया. सुबोध ने बताया कि मोटरसाइकलि की डिग्गी में 3.40 लाख रूपये था जिसे वह भमरैली मखाना फोड़ी वाले को देने जा रहे थे. वही सुबोध ने अपने बयान में बताया कि सभी अपराधियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर रखा हुआ था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने डंडखोरा थाना पुलिस को सूचित किया परंतु डंडखोरा पुलिस काफी विलंब से पहुंची इस बीच एसपी सिद्धार्थ मोहन को सूचना मिलने पर उनके निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले के अनुसंधान में जूट गयी थी. पीडि़त के बयान पर स्थानीय थाना में 3.40 लाख लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें