कटिहार : भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष इकाई कटिहार के द्वारा जिला संयोजक मनोज गुप्ता एवं जिला मंत्री खुशी लाल भगत के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में मुख्यत: किसानों को उत्पादन के लागत के आधार पर 20 प्रतिशत लाभकारी मूल्य मिले.
पानी पीने के बाद पहला अधिकार सिंचाई को मिले. जिला प्रशासन के द्वारा कोई ऐसी योजना ग्रामीण स्तर पर बनायी जाय. जिससे किसानों से सीधे जान की खरीदारी हो एवं सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिले. आजमनगर प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के सभी गांव में अविलंब बिजली पहुंचायी जाय इत्यादि मांग शामिल है.
संयोजक श्री गुप्ता ने बताया कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा भारतीय किसान संघ संघर्षरत है और करती रहेगी. इस मौके पर संघ के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.