23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफियों ने दी मारने की धमकी

शराब माफियाें ने दी मारने की धमकी-सड़क पर दोनों पत्रकारों को रोक कर धमकाया-मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीप्रतिनिधि, कटिहारदेश में चौथे स्तंभ भी अब सुरक्षित नहीं है. खबर लिखने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में पत्रकारों के सामने बड़ी समस्या उठ खड़ी हुई है कि […]

शराब माफियाें ने दी मारने की धमकी-सड़क पर दोनों पत्रकारों को रोक कर धमकाया-मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीप्रतिनिधि, कटिहारदेश में चौथे स्तंभ भी अब सुरक्षित नहीं है. खबर लिखने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में पत्रकारों के सामने बड़ी समस्या उठ खड़ी हुई है कि आखिर सच को प्रशासन, पुलिस व सरकार के सामने कैसे लाये. घटना जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार के साथ 28 नवंबर को घटी है. इस घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश है. अमदाबाद निवासी पत्रकार मनोज कुमार सिंह व मनीष कुमार सिंह को एक शराब व्यवसायी लाल मोहम्मद ने पिस्तौल निकालकर धक्का मुक्की व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी दी. -मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी अमदाबाद थाना क्षेत्र के बालमुकुंद टोला निवासी मनोज कुमार सिंह व मनीष कुमार सिंह पिता पशुपति सिंह जो दो अलग-अलग दैनिक समाचार के प्रखंड स्तरीय संवाददाता है. बीते 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के दिन लाल मोहम्मद पिता शमशूल हौदा पश्चिम टोला निवासी ने अपनी दुकान खोलकर शराब बेच रहा था. इस समाचार को पत्रकार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि बंदी के दिन भी किस तरह शराब की ब्रिकी हो रही है. इसी का बदला लेने के उद्देश्य से 28 नवंबर को लाल मोहम्मद व उसके पुत्र मोसमी आलम ने सीज टोला से पूर्व एक आरसीसी ब्रीज पर मनोज व मनीष को जबरन रोका और उसके साथ धक्का- मुक्की करते हुए गाली देते हुए उसपर पिस्तौल तान दिया. जब हमने विरोध किया तो हमारा कैमरा भी छिन लिया और आठ दिनों के अंदर 25 हजार रुपये की रंगदारी भरपाई के रूप में मांगी. रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों में उमेश सिंह पिता रीत लाल सिंह सहित अन्य लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े तब जाकर आरोपी उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. घटना के संबंध में पत्रकार मनोज कुमार सिंह के आवेदन पर अमदाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.कहते हैं थानाध्यक्ष अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले को दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें