36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार-सोनैली पथ जर्जर, दुर्घटना की आशंका

कटिहार-सोनैली पथ जर्जर, दुर्घटना की आशंका कटिहार : कटिहार से सोनैली जाने वाली भाया गरभेली पथ के जर्जर हो जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. निगम क्षेत्र के बैगना ढाला पार करने के बाद सड़क के बीच-बीच में गड्ढे उभर आये हैं. वहीं भमरैली चौक से तिलास चौक तक जाने में लोगों […]

कटिहार-सोनैली पथ जर्जर, दुर्घटना की आशंका

कटिहार : कटिहार से सोनैली जाने वाली भाया गरभेली पथ के जर्जर हो जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. निगम क्षेत्र के बैगना ढाला पार करने के बाद सड़क के बीच-बीच में गड्ढे उभर आये हैं. वहीं भमरैली चौक से तिलास चौक तक जाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. सड़क जर्जर होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

चंद्रमा चौक की सड़क जर्जरचंद्रमा चौक से बेलवा-सौरिया होते हुए सोनैली तक जाने वाली सड़क भी जर्जर हो चुकी है. बेलवा से सौरिया तक जाने वाली सड़क के मध्य जहां एक ओर सड़क गड्ढे में तब्दील है. वहीं सड़क के बगल में ईंट सोलिंग भी नहीं किया गया है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.-खोरवा पथ भी जर्जरसदर प्रखंड अंतर्गत भवाड़ा पंचायत के खोरवा स्थित लिंक पथ जो सोनैली तक जाती है, जर्जर स्थिति में है.

लोग जान हथेली पर रख कर इस सड़क से यात्रा करते हैं. यह लिंक पथ वर्षों से जर्जर पड़ा है. लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है. -बठैली रोड है अतिक्रमण का शिकारकदवा प्रखंड के सोनैली जाने के लिए एकमात्र सड़क बठैली रोड अतिक्रमण का शिकार रहता है. यह सड़क यात्रा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि सड़क खराब नहीं है.

लेकिन लोग सड़क पर पुआल और मक्का सुखाया करते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सड़क में जबड़ा, पहाड़पुर, रामपुर, नवादा, डुमरिया इादि जगहों पर यह नजारा आम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें