आपराधिक मामलों में फंसे बच्चे पर ध्यान दे प्रशासन : सबा आलम फोटो नं. 8 कैप्सन-बैठक में शामिल न्यायिक पदाधिकारी सहित अन्य. प्रतिनिधि, कटिहारनाबालिग बच्चों से जुड़े मामलों के संबंध में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले के प्राय: सभी थानाध्यक्ष तथा बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता फैमिली कोर्ट के एडिशनल फैमिली जज चंद्रशेखर प्रधान ने किया. इस अवसर पर जूबेनाइल जस्टिस बोर्ड के न्यायिक पदाधिकारी सबा आलम ने कहा कि आपराधिक मामलों में फंसे बच्चे जब न्यायालय में लाया जाता है, तो लाने वाला चौकीदार उसके प्रति जिम्मेवार नहीं होते हैं. ऐसे मामले में चौकीदार के द्वारा बच्चा समझ कर उसे छोड़ दिया जाता है. कई बार ऐसे भी बात प्रकाश में आयी कि पुकार होने पर बाल अपराधी किसी दुकान में बैठे रहते हैं. श्रीमती आलम ने पुलिस प्रशासन के इस व्यवस्था पर तुरंत कदम उठाने को कही. बैठक में जिले के विभिन्न थाना से आये बड़ी संख्या में थानाध्यक्ष उपस्थित थे. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश शशिधर विश्वकर्मा, एडिशनल एसपी छोटे लाल प्रसाद, प्राधिकार के स्थायी सदस्य अशोक कुमार राय, जेजे बोर्ड के सदस्य अजय कुमार पंडित, रिंकू दत्ता, पैनल के अधिवक्ता वासुदेव लश्कर, मो अहसन, रेखा कुमारी, बाल कल्याण समिति के डॉ एससी झा, अब्दुल मल्लिक, थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नितेश कुमार, पवन पासवान, असलम शेर अंसारी, मो अकमल, अशोक कुमार राय, टुनटुन पासवान, अनिल कुमार यादवेंदू, सुनील पासवान, सत्यनारायण राय, मुकेश कुमार साहा, संजय दास, विनोद कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां, अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री, संदीप कुमार आनंद, शंखनाद सिंह, रंजीत कुमार चौधरी, किशोर कुमार, अजीत कुमार, अनिल प्रसाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आपराधिक मामलों में फंसे बच्चे पर ध्यान दे प्रशासन : सबा आलम
आपराधिक मामलों में फंसे बच्चे पर ध्यान दे प्रशासन : सबा आलम फोटो नं. 8 कैप्सन-बैठक में शामिल न्यायिक पदाधिकारी सहित अन्य. प्रतिनिधि, कटिहारनाबालिग बच्चों से जुड़े मामलों के संबंध में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले के प्राय: सभी थानाध्यक्ष तथा बाल कल्याण समिति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement