पुस्तकालय का नहीं मिल रहा लाभ फोटो नं. 31 कैप्सन-पुस्तकालय को दिखाते कर्मी.प्रतिनिधि, प्राणपुर (कटिहार)प्रखंड क्षेत्र के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर का पुस्तकालय मखौटा बनकर रह गया है. इसपर पुस्तक प्रेमी छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताया है. प्रखंड क्षेत्र के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर के प्रांगण में चल रहे शिक्षा विभाग के द्वारा पुस्तकालय मखौटा बना हुआ. पुस्तकालय में बिहार सरकार को गरीब छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग नवम एवं दशम के परीक्षा से संबंधित कोर्स के किताब के बदले बिहार सरकार एवं भारत सरकार के पुरस्कृत लेखक के कहानी, उपन्यास एवं ग्रंथ शिक्षा विभाग के द्वारा लाद दी गयी है. जो अभिभावक को एक जहरीली मुस्कान लग रही है. कई छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के मजाक उड़ाते हुए एवं आक्रोश जताते हुए बताया कि वर्तमान सरकार में वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्रा अब नौकरी में नहीं जायेंगे. अब किताब पढ़ कर कहानीकार उपन्यासकार, ग्रंथकार बनेंगे. पुस्तकालय अध्यक्ष शैलेंद्र दूबे ने बताया लगभग तीन या चार सेट बुक कोर्स का, शेष कोर्स से हट कर अन्य लेखक, कहानीकार, उपन्यासकार एवं ग्रंथकार के हैं. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक मुबारक हुसैन अंसारी ने बताया कि वर्ग नवम में छात्र 286, छात्रा 329, वर्ग दशम में छात्र 275, छात्रा 263 नामांकित हैं. यानी लगभग साढ़े ग्यारह सौ छात्र-छात्रा नामांकित हैं. वर्ष 2009-10 में कोर्स का सात सेट आया था. वर्ष 2010-11 में 2011-12 में नील, 2012-13 में आरएमएस के राशि से अलमारी लिया गया था. वर्ष 2013-14 में विधायक कोष से 95 किताब कोर्स से हटकर आया था. इनके पूर्व में भी आये थे. जो अब तक 780 किताब कोर्स से हटकर है. 2014-15 में नील एवं 2015-16 में नील है. तकरीबन दो वर्ष से पुस्तकालय के अलावा अन्य कोई योजना नहीं आया है. सात सेट में तीन सेट लापता है. चार सेट रनिंग में है. वहीं छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने शीघ्र जांच कर माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए कोर्स के किताब उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
पुस्तकालय का नहीं मिल रहा लाभ
पुस्तकालय का नहीं मिल रहा लाभ फोटो नं. 31 कैप्सन-पुस्तकालय को दिखाते कर्मी.प्रतिनिधि, प्राणपुर (कटिहार)प्रखंड क्षेत्र के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर का पुस्तकालय मखौटा बनकर रह गया है. इसपर पुस्तक प्रेमी छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताया है. प्रखंड क्षेत्र के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर के प्रांगण में चल रहे शिक्षा विभाग के द्वारा पुस्तकालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement