कब मिलेगी शहरवासियों को जाम से मुक्ति -बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाने से परेशानी फोटो नं. 6 कैप्सन-जाम की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम को बने हुए लगभग चार साल गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कोई भी विकल्प नहीं निकल पाया है. शहर में जाम की समस्या प्रत्येक दिन आम है. इसके कारण आये दिन लोगों को इस जाम से दो-चार होना पड़ता है. निगम प्रशासन द्वारा पिछले छह माह पूर्व निविदा निकाला गया था कि नगर निगम क्षेत्र के मइलाखोरी में निगम की प्रस्तावित भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण करा लिया जायेगा, लेकिन छह माह गुजर जाने के बावजूद भी अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पाया है. इसके कारण अब तक बस स्टैंड शहीद चौक पर ही है. बस स्टैंड उसी जगह पर अवस्थित होने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है, जिसको छुड़ाना ट्रैफिक पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. बताते चलें कि अगर अब तक जो निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड निगम प्रशासन की जमीन मइलाखोरी पर बनाना है. अगर बन जाता तो काफी हद तक शहरवासियों को प्रत्येक दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाता.-स्टैंड के कारण ही लगता है जामशहर के शहीद चौक पर अवस्थित बस स्टैंड के कारण ही जाम लगता है. वहीं बाकी का कसर टेंपो वाले लोग पूरा कर देते हैं. आलम यह है कि बस के कारण जहां एक ओर जाम का समस्या विकराल हो रहा है. वहीं टेंपो वाले पूरे ओवर ब्रिज को अतिक्रमण कर रखते हैं. जाम की समस्या को आगे बढ़ाने में टेंपो चालक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अगर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैफिक पुलिस की भी इन पर कोई जोर आजमाइश नहीं चलती है. इस बात सह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहरवासियों को भगवान ही जाम की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकता है. -छह माह पूर्व हो चुका है टेंडरनगर निगम के शहीद चौक पर अवस्थित न्यू बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए छह पूर्व ही निविदा निकाला जा चुका है. इस बात की पुष्टि निविदा निकलने के दूसरे दिन ही निगम कार्यालय में निगम के मेयर विजय सिंह ने की थी.
BREAKING NEWS
कब मिलेगी शहरवासियों को जाम से मुक्ति
कब मिलेगी शहरवासियों को जाम से मुक्ति -बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाने से परेशानी फोटो नं. 6 कैप्सन-जाम की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम को बने हुए लगभग चार साल गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कोई भी विकल्प नहीं निकल पाया है. शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement