29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों गांव में सड़क-बिजली नहीं

दर्जनों गांव में सड़क-बिजली नहीं बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा दिलाने सहित कई चुनौतियों से जुझना होगा नवनिर्वाचित विधायक को फोटो संख्या-30 कैप्सन-महानंदा नदी पर पूल बनाने की वर्षों पुरानी है मांग. प्रतिनिधि, बलिया बेलौन कदवा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ शकील अहमद खान के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं जिसे दूर करने का दबाव […]

दर्जनों गांव में सड़क-बिजली नहीं बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा दिलाने सहित कई चुनौतियों से जुझना होगा नवनिर्वाचित विधायक को फोटो संख्या-30 कैप्सन-महानंदा नदी पर पूल बनाने की वर्षों पुरानी है मांग. प्रतिनिधि, बलिया बेलौन कदवा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ शकील अहमद खान के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं जिसे दूर करने का दबाव रहेगा. उनसे लोगों का काफी आशा भी है. दरअसल कदवा का भौगोलिक बनावट देखते हुए भाग दो के बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की मांग विगत 20 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. इसी तरह रैयांपुर में महानंदा नदी में पुल निर्माण की मांग वर्षों से जारी है. क्षेत्र में पुल-पुलिया, सड़क, बिजली दर्जनों गांव में नहीं है. महानंदा नदी कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित जीवन जी रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को आशा है कि नव निर्वाचित विधायक डॉ शकील खान लोगों की समस्या का निदान करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि विधायक द्वारा चुनावी घोषणा में लोगों से उक्त समस्या पर प्राथमिकता के आधार पर काम करने का आश्वासन दिये जाने पर लोगों का अपार समर्थन मिला. बलरामपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सबनपुर घाट में एप्रोच पथ, बारसोई अनुमंडल को जोड़ने वाली बघवा घाट में पुल की मांग, आलापोखर गांव में बिजली, सड़क, निस्ता गांव में बिजली, सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की योजना बनाया था. ऐसे में विधायक लोगों की आशा पर कितना खरा उतरते है. यह समय आने पर पता चलेगा. कहते हैं ग्रामीणमदन प्रसाद, मोहन दास, रकीब आलम, शब्बीर आलम, मो एहसान आदि ने बताया कि चुनाव के समय बाहरी प्रत्याशी का हल्ला लोगों द्वारा किया गया था. लोगों को डर है कि विधायक कहीं अन्य प्रतिनिधियों के जैसा ही हवाई नेता ना साबित हो जाय. क्षेत्र से लगाव कम होने से विकास प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें