15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया जूट मिल अग्निकांड-मिल मजदूरों का नहीं हो सका पारश्रिमिक भुगतान

कटिहार : आरबीएचएम जूट मिल (नया जूट मिल) में मंगलवार की संध्या टीचर रूम में आग लगने के बाद जहां एक ओर लगभग 20 लाख की राशि का पाट (फेसुआ) जल कर राख हो गया, वहीं दो मजदूर भी घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है. मिल प्रबंधन की माने तो करीब आठ […]

कटिहार : आरबीएचएम जूट मिल (नया जूट मिल) में मंगलवार की संध्या टीचर रूम में आग लगने के बाद जहां एक ओर लगभग 20 लाख की राशि का पाट (फेसुआ) जल कर राख हो गया, वहीं दो मजदूर भी घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है. मिल प्रबंधन की माने तो करीब आठ मशीनें जल कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

जिसकी अनुमानित राशि करोड़ों रुपये है. वहीं मजदूरों का भुगतान भी नहीं हो पाया है. जिससे मजदूर असमंजस की स्थिति में पड़े हुए हैं. ताज्जुब की बात है कि 18 घंटे बीतने के बाद भी हल्की-हल्की चिंगारी पाट से उठ रही है. समय पर नहीं आया अग्निशमन वाहन मिल प्रबंधन के अनुसार आगलगी की घटना तकरीबन 7 बजे संध्या घटित हुई.

जिसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दिया गया. लेकिन अग्निशमन केंद्र से आग बुझाने के लिए गाड़ी आधे घंटे बाद पहुंची. जो कई सवाल खड़े करते हैं. पुराना जूट मिल की तरह इसका भी वहीं हाल होगासन बायो मैन्यूफैक्चरिंग जूट मिल (पुराना जूट मिल) में भी आग लगने की घटना विख्यात है. साथ ही मजदूरों के भुगतान संबंधी मामला भी चर्चा में रहा है. इस मिल में यह सिलसिला चलते-चलते बंद हो गया. जो अब तक बंद है.

नया जूट मिल में आग लगने की घटना से मजदूर सहमें हुए हैं कि यह मिल भी बंद न हो जाये. सहमें भी क्यों नहीं मजदूरों की रोजी-रोटी जो इस मिल से जुड़ी हुई है. वार्ड पार्षदों ने लगाया आरोपनिगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 के वार्ड पार्षद रंजीत पासवान उर्फ मंटू ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिल प्रबंधन के द्वारा सुनियोजित साजिश कर आग लगवायी गयी ताकि श्रमिकों का भुगतान नहीं हो सके.

क्या कहते हैं मिल मैनेजरआरबीएचएम जूट मिल के प्रबंधक टीएन चंद्र ने बताया कि मिल में 800 मजदूर कार्य करते हैं. मंगलवार को आधा मजदूरों को भुगतान कर दिया गया था. बाकी का भुगतान दूसरे दिन करना था. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि आग लगना कोई सुनियोजित नहीं था.

मिल को चालू रखा गया है मंगलवार की संध्या आरबीएचएम जूट मिल में आग लगी की घटना होने के बाद जहां एक ओर लोग कयास लगा रहे थे कि मिल बंद हो जायेगा. वहीं मिल प्रबंधक टीएन चंद्र ने बताया कि मिल को रात्रि दस बजे से चालू कर दिया गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं घायल मजदूरों का इलाज भी मिल प्रबंधन के द्वारा कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें