कटिहार : सदर प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित मौसम की जानकारी देने वाला टावर खराब हो जाने के कारण लोगों को अपने जिले के मौसम संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है. लगभग एक वर्षों से यह खराब पड़ा है. आलम यह है कि टावर पर अब झाड़ भी उग आये हैं. वहीं प्रखंड में डिसप्ले भी खराब हो चुका है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
मौसम बताने वाले टावर (यंत्र) को बिहार सरकार के मौसम विभाग की ओर से स्थापित किया गया है. देख-रेख के अभाव में लाखों की लागत से बना यह यंत्र बेकार साबित हो रहा है. वहीं अन्य जिलों के मौसम का हाल जब जिले वासी सुनते हैं तो उनको अपने जिले के मौसम का हाल जानने की उत्सुकता रहती है.
खराब पड़ा यंत्र जिले वासियों के मौसम संबंधी जानकारी के मंसूबों पर पानी फेर रहा है. इस संबंध में बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि खराब पड़े इस यंत्र की जांच कर ठीक कराने की दिशा में जल्द पहल की जायेगी.