27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी मजदूरों का अधिकार : प्रशांत

कटिहार : शहर के डेहरिया स्थित श्रम संसाधन केंद्र के प्रशाल में श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल, जिला सत्यापन समिति सदस्य अर्जुन यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सहायक श्रमायुक्त कविता […]

कटिहार : शहर के डेहरिया स्थित श्रम संसाधन केंद्र के प्रशाल में श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसका उद्घाटन सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल, जिला सत्यापन समिति सदस्य अर्जुन यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से चयनित श्रमिकों को विभाग के द्वारा दी जाने वाले योजनाओं एवं अधिनियम की जानकारी दिया जा रहा है.

वहीं श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल ने कहा कि मजदूरी का यह मतलब नहीं है कि मालिक के रहमो-करम पर मजदूर हैं. मजदूरी आपका का अधिकार है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न तरह के योजना चलाये जा रहे हैं, जो मजदूरों की हितों की रक्षा के लिए है. मजदूर उसका भरपूर लाभ उठायें. वहीं प्रखंडों के एलइओ ने उपस्थित श्रमिकों को विभाग के द्वारा दी जाने वाले योजनाओं की जानकारी दी.

मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्रमिकों को एक दिन का पारिश्रमिक का भुगतान 186 रुपये व 105 रुपये आने-जाने का किराये का भुगतान किया गया. साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु मजदूरों के लिए भोजन के लिए भी उत्तम व्यवस्था थी. श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर कुल 235 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया गया.

पूरे कार्यक्रम का संचालन इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने किया. मौके पर श्रमिक नेता सविता देवी, गणेश प्रसाद सिंह, मोनिका मरांडी, मनोज कुमार शर्मा, रफीक आलम, सुभाषचंद्र मंडल, प्रकाश हांसदा, बीबी तबेजन, प्रकाश महतो, कृष्णा कुमार झा, रामजी गुप्ता, विभाग के एलइओ अमोद सिंह, विमल कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, विक्रम कुमार वैध, सहाबीर उरांव, नरेंद्र कुमार वर्मा, कुमार रमण, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, रितेश कुमार, सुमित समेत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें