मनिहारी : मनिहारी बीइओ अशोक कुमार के खिलाफ मनिहारी के शिक्षक, शिक्षिका के नाराजगी बढ़ती जा रही है. प्रखंड के ज्यादातर शिक्षक बीइओ का विरोध कर रहे हैं. नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाधमारा की प्रधान शिक्षिका ने मनिहारी बीइओ पर नौ अक्तूबर को विद्यालय जांच के क्रम में अभद्र व्यवहार एवं छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद से ही मनिहारी के शिक्षक, शिक्षिका नराज हैं. अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को इसी मुद्दे पर धरना के क्रम में शिक्षक व शिक्षिकाओं का गुस्सा देखने को मिला. धरना कार्यक्रम में बीइओ के साथ रहने वाले शिक्षकों पर भी जम कर भड़ास निकाली गयी.
समदा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मंगला कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर की प्रधानाध्यापिका विभा श्रीवास्तव आदि ने भी इस घटना की निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की. बीडीओ ने हालांकि विद्यालय जाकर शनिवार को जांच की है. बीडीओ के द्वारा वरीय पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी.
बहरहाल सच्चाई सामने आने से पूर्व ही शिक्षक, शिक्षिका काफी गुस्से में है. नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की पीडि़त प्रधान शिक्षिका भी सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मैं बीमार पड़ गयी थी.
अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के शिक्षक, शिक्षिका सहित विभिन्न शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण ने मुझे काफी सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि जांच कर बीइओ पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए.
मौके पर प्रखंड राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष तुलसी रविदास, सचिव ज्योतिर्मय आचार्य, शिक्षक दिलीप मंडल, पप्पू पासवान, अरुण यादव, मो जमील, मो फारूख, सफीक, अमरनाथ झा, किरण कुमारी, डालिमा कुमारी, सुनयना कुमारी, नूतन कुमारी, विनोद पासवान, रंजीत पासवान, अपर्णा कुमारी, जितेंद्र जयसवाल, सुनील कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, बालकृष्ण झा, संजय मालाकार, आशीष सिंह, निजामुद्दीन आदि ने अनुमंडल पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.