36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों का नहीं होता पालन

कटिहार : शहर में नियम कानून को ठेंगा दिखाकर वाहनों का परिचालन हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन करने में विफल साबित हो रहा है. यह स्थिति जिला मुख्यालय की है जहां परिवाहन विभाग के पदाधिकारी बैठते है. पूरे जिले की बात की जाय तो वहां नियम कानून का कोई बात करना ही […]

कटिहार : शहर में नियम कानून को ठेंगा दिखाकर वाहनों का परिचालन हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन करने में विफल साबित हो रहा है. यह स्थिति जिला मुख्यालय की है जहां परिवाहन विभाग के पदाधिकारी बैठते है. पूरे जिले की बात की जाय तो वहां नियम कानून का कोई बात करना ही बेमानी होगा.

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं. कोई ऐसा दिन नहीं होता है जब सड़क दुर्घटना नहीं हुई हो. इसके बावजूद परिवाहन विभाग अपने कार्यों को करने में अक्षम साबित हो रहा है. रविवार को प्रभात खबर ने शहर में वाहनों के हो रहे परिचालन का जायजा लिया है,

जिसमें जानने का प्रयास किया गया है कि जिला मुख्यालय में वाहन चालक परिवहन नियमों का कितना पालन कर रहे हैं. यदि उसका पालन नहीं हो रहा है तो परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई होती है या नहीं. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि परिवहन नियमों को ठेंगा दिखाकर वाहन सड़कों पर दौड़ रहे थे. उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था.

दो पहिया चालक हेलमेट का नहीं करते इस्तेमाल दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हमारी टीम ने जब शहर की सड़कों पर दौड़ा दो पहिया चालकों को देखा तो पाया कि अधिकांश बाइक सवार हेलमेट का इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं. ऐसे कर वे खुद अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं,

लेकिन परिवहन विभाग या स्थानीय पुलिस की ओर से भी बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. एक अनुमान के मुताबिक 90 प्रतिशत से अधिक वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. जबकि नियम यह कहता है कि बगैर हेलमेट, जूता के कोई भी बाइक की सवारी नहीं कर सकता है. -ट्रिपल लाेडिंग का बढ़ा है परिचलन बाइक की सवारी दो व्यक्ति तक की जा सकती है, लेकिन शहर में तीन-तीन लोग एक साथ बैठकर बाइक की सवारी कर रहे हैं.

ऐसे बाइक सवार की संख्या सैकड़ों में है. खुलेआम इनकी बाइक सड़कों पर दौड़ रही है, लेकिन ऐसे बाइक सवार की जांच पड़ताल के लिए न परिवहन विभाग के पास समय है न ही पुलिस के पास. ऐसे में दुर्घटना यदि होता है तो कोई बड़ी बात नहीं हो सकती है.

हमारी टीम ने शहर की विभिन्न सड़कों की स्थिति का जायजा लेने पर पाया कि तीन-तीन सवार एक साथ बाइक की सवारी कर रहे हैं. यही नहीं उनमें से अधिकांश बगैर हेलमेट लगाये बाइक की सवारी करते देखे गये, लेकिन शहर में तीन-तीन व्यक्ति के बैठकर चलने व हेलमेट नहीं लगाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें