18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 नामजद व तीन सौ अज्ञात पर मामला दर्ज

17 नामजद व तीन सौ अज्ञात पर मामला दर्जफलका. पोठिया ओपी के समेली पंचायत के विषहरी स्थान के समीप शुक्रवार को हुई स्कूल बस एवं ट्रक के टक्कर से चार लोगों की मौत से हुई बवाल में प्रदर्शनकारियों एवं आक्रोशित लोगों द्वारा तोड़-फोड़ एवं वाहन जलाने तथा पुलिस को मारपीट करने को लेकर पोठिया ओपी […]

17 नामजद व तीन सौ अज्ञात पर मामला दर्जफलका. पोठिया ओपी के समेली पंचायत के विषहरी स्थान के समीप शुक्रवार को हुई स्कूल बस एवं ट्रक के टक्कर से चार लोगों की मौत से हुई बवाल में प्रदर्शनकारियों एवं आक्रोशित लोगों द्वारा तोड़-फोड़ एवं वाहन जलाने तथा पुलिस को मारपीट करने को लेकर पोठिया ओपी में आक्रोशित उपद्रवियों के ऊपर दो मामला दर्ज किया गया है. एक मामला स्वयं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान ने कांड संख्या 273 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें प्रखंड प्रमुख मणिकांत यादव सहित 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में लिखा है कि प्रखंड प्रमुख सभी उपद्रवी लोगों को उकसा रहे थे तथा आक्रोशित लोग पत्थर बाजी एवं अस्पताल में तोड़-फोड़ करने लगे. वहीं पत्थरबाजी से कुछ पुलिस जवान घायल हो गया. लिहाजा इस मामले में 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि 300 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अभियुक्त का नाम इस प्रकार है. नारद साह, मनीष कुमार, शंभू कुमार, प्रवीण कुमार, विकास यादव, छोटन सिन्हा, पंकज कुमार मंडल, विनोद पोद्दार, कुंदन मंडल, चुहिया कुमार, सोनू कुमार रजक, टुनटुन मंडल, नंदन कुमार मंडल, दिलखुश मंडल, प्रमुख मणिकांत यादव, बंटी झा, विक्की यादव. जबकि दूसरे मामले में कांड संख्या 272 में समेली चिकित्सा पदाधिकारी मनोज हरिगुप्ता ने प्रखंड प्रमुख मणिकांत यादव सहित 16 लोगों पर पोठिया ओपी में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में कांड संख्या 272 के तहत निम्न लोगों को अभियुक्त बनाया है. उमेश दास, मणिकांत यादव, नारद साह, मनीष कुमार, शंभू कुमार, नागेश्वर दास, प्रवीण कुमार रविदास, विकास यादव, छोटन सिन्हा, पंकज कुमार मंडल, विनोद पोद्दार, कुंदन मंडल, भोला मंडल, चुहिया कुमार, सोनू कुमार, टुनटुन मंडल सहित अन्य सैकड़ों लोगों को अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें