नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी, प्रदर्शनबारसोई. व्यवसायी से छिनतई कर गोली मारने का विराेधघटना के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने दुकानें रखी बंदफोटो संख्या-37,38 कैप्सन गोलीकांड के विरोध में प्रदर्शन करते लोग. प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई में शुक्रवार को हुए लूट व गोलीकांड के विरोध में तथा पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घंटों के बाद भी अपराधियों का कोई सुराग जुटा नहीं पाने से आक्रोशित बारसोई बाजार के लोगों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. आक्रोशित लोगों ने बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क में टायर जलाकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण लगभग चार घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. बाजार के लगभग सभी व्यवसायी ने संयुक्त रूप से सड़क पर उक्त घटना का विरोध करते नजर आये. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. जाम के कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, डीएसपी चंद्रिका प्रसाद जाम स्थल पर पहुंचे. तथा आक्रोशित व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों को समझाते हुए जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मानें. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं एवं बाजार के बुद्धिजीवि के बीच बारसोई थाना में एक बैठक हुई, जिसमें प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया. वहीं व्यवसायी वर्ग प्रशासन की बात पर भरोसा कर जाम हटाते हुए प्रदर्शन को बंद किया. ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क पर इंडियन पब्लिक स्कूल के निकट तीन बाइक सवार अपराधियों ने बारसोई बाजार के इलेक्ट्रोनिक व्यवसायी रौनक सिंह के पेट में गोली मारकर रुपयों से भरा थैला लूट लिया था. प्रदर्शन करने वालों में बरुण झा, दिलीप राय, सुनील कुमार, उमेश यादव, रिंकू सिंह, ख्वाजा शाहीद, सुलेमान, मो सकील, अब्दुल कुद्दस आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी, प्रदर्शन
नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी, प्रदर्शनबारसोई. व्यवसायी से छिनतई कर गोली मारने का विराेधघटना के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने दुकानें रखी बंदफोटो संख्या-37,38 कैप्सन गोलीकांड के विरोध में प्रदर्शन करते लोग. प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई में शुक्रवार को हुए लूट व गोलीकांड के विरोध में तथा पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घंटों के बाद भी अपराधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement