दहशत के साये में चार घंटे रहे लोग, जमकर हुई तोड़फोड़ समेली, पीएचसी समेली में घायल बच्चों को इलाज चल रहा था. वहीं बच्चे के परिजन व ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में बच्चे का बेहतर इलाज नहीं होने के कारण जम कर डॉक्टर के रवैये से हंगामा किया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ, डीसीएलआर राकेश रमण, संबंधित कई थाने के पुलिस पीएचसी पहुंच कर लोगों को शांत कराने की कोशिश चल रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग नारेबाजी करने लगे, इसी बीच ग्रामीणों ने तोड़-फोड़, ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. वहीं चिकित्सा प्रभारी का वाहन ओमिनी कार, एक पूर्व के खराब पड़े एंबुलेंस में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी गयी. वहीं पीएचसी के दवाई गोदाम, एक्सरे, कंप्यूटर में आग लगा दी गयी. वहीं पुलिस ने जब रोकना चाहा तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट के रोड़े चलाना शुरू किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाठी चलाना शुरू किया तो भीड़ काफी उग्र हो गयी. चारों तरफ से पुलिस को घेर लिया गया. जिसके कारण भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने दो दर्जन हवाई फायरिंग की. फिर मामला करीब तीन-चार घंटे बाद नियंत्रित हुआ. इसके बाद कटिहार जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस कप्तान सिद्धार्थ मोहन जैन, कटिहार बीएमपी के सैकड़ों जवान माहौल को काबू करने में लगे. इस घटना में पुलिस कर्मी, कोढ़ा इंस्पेक्टर, राजकुमार, चंदन, रंजीत, मनिल, सिकंदर, चौपाल सहित दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हैं. घटना स्थल पर डीएम, एसपी, एसडीपीओ, डीसीएलआर, बीडीओ समेली, कोढ़ा इंस्पेक्टर, बरारी थानाध्यक्ष, पोठिया थानाध्यक्ष, कुरसेला थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों बीएमपी के जवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दहशत के साये में चार घंटे रहे लोग, जमकर हुई तोड़फोड़
दहशत के साये में चार घंटे रहे लोग, जमकर हुई तोड़फोड़ समेली, पीएचसी समेली में घायल बच्चों को इलाज चल रहा था. वहीं बच्चे के परिजन व ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में बच्चे का बेहतर इलाज नहीं होने के कारण जम कर डॉक्टर के रवैये से हंगामा किया गया. इस घटना की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement