कटिहार : शहर के गौशाला गुमटी के समीप स्थित श्री गौशाला कटिहार का वार्षिकोत्सव सह गोपाष्टमी मेला का शुभारंभ गुरूवार को हुआ. श्री कृष्ण गोशाला के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस वार्षिकोत्सव का उदघाटन स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद व जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सम्मिलित रूप से किया.
इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के मंत्री श्याम लाल अग्रवाल ने इस गौशाला के ऐतिहासिक व स्वर्णिम पलो से अवगत कराया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गोशाला अध्यक्ष सुभाष नारायण ने अतिथियों का स्वागत किया. विधायक श्री प्रसाद ने श्री कृष्ण गोशाला के ऐतिहासिक व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गौशाला कटिहार के लिए गौरव है.
उन्होंने गौ पालन पर जोर देते हुए कहा कि गाय के महत्व को शब्दो में बयां नही किया जा सकता. इस अवसर पर पवन केडिया, राजेश पटावरी, राजीव जयसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.