मदरसा प्रबंध समिति के लिए वर्चस्व का प्रदर्शन फोटो नं. 35 कैप्सन – जांच पर आये बीइओ एवं अन्य, अपने समर्थकों का प्रदर्शन करते प्रबंध समिति बनाने वालेप्रतिनिधि, बारसोई, मदरसा प्रबंध समिति बनाने को ले दो गुटों ने गुरुवार को जांच पर गये पदाधिकारी के समक्ष अपने-अपने समर्थकों का प्रदर्शन किया. इसमें बीच-बीच में स्थिति तनावपूर्ण भी हुई परंतु स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से स्थिति को नियंत्रण में भी कर लिया गया. मामला प्रखंड अंतर्गत सुधानी ओपी क्षेत्र के कोलहा गांव स्थित 40 वर्ष पुराने मदरसा मुस्ताभाइया गौशुल इस्लाम का है. जिसमें नये प्रबंध समिति का गठन होना है. जिसको लेकर गांव के ही दो गुटों द्वारा मदरसा बोर्ड पटना को समिति बनाने के लिए आवेदन दिये गये हैं तथा अपनी-अपनी समिति की स्वीकृति केलिए अनुरोध किया गया है. जिसके परिणाम स्वरूप मदरसा बोर्ड ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने पत्रांक 5700 दिनांक 01.09.2015 के तहत स्थल जांच कर जनता के समर्थक किस समिति को प्राप्त है कि जानकारी मांगी है. परंतु जांच स्थल पर लोगों का हुजूम तथा दोनों गुटों के बीच तनाव देख कर जांच करने आये पदाधिकारी के होश उड़ गये. यहां बता दें कि उक्त मदरसा पिछले आठ महीने से पुरानी कमेटी के त्यागपत्र देने के बाद ेसे समिति विहीन है. जिसके लिए पुराने कमेटी के सचिव मो मुजाहिद सचिव पद के लिए एवं मो मसीउर रहमान अध्यक्ष पद के लिए अपने सदस्यों के साथ नयी कमेटी बना कर स्वीकृति का आवेदन दिया है. वहीं उक्त मदरसा के जमीनदाता मो अनसार सचिव पद के लिए एवं मो जमालुद्दीन अध्यक्ष पद के लिए नई समिति बना कर मदरसा बोर्ड से स्वीकृति की मांग की है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जांच प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है. अत्यधिक लोगों की हुजूम के कारण हम किसी नतीजे में नहीं पहुंच पाये हैं.
BREAKING NEWS
मदरसा प्रबंध समिति के लिए वर्चस्व का प्रदर्शन
मदरसा प्रबंध समिति के लिए वर्चस्व का प्रदर्शन फोटो नं. 35 कैप्सन – जांच पर आये बीइओ एवं अन्य, अपने समर्थकों का प्रदर्शन करते प्रबंध समिति बनाने वालेप्रतिनिधि, बारसोई, मदरसा प्रबंध समिति बनाने को ले दो गुटों ने गुरुवार को जांच पर गये पदाधिकारी के समक्ष अपने-अपने समर्थकों का प्रदर्शन किया. इसमें बीच-बीच में स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement