18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिमा देवी गौशाला में गोपाष्टमी पर्व मनायी

कदवा : प्रखंड के मां पूर्णिमा देवी गौशाला के प्रांगण में गौपाष्टमी पर्व मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और पूर्व भाजपा सांसद निखिल कुमार चौधरी उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार गौपाष्टमी का पर्व मंत्रोच्चारण के साथ गौ पूजन उपस्थित […]

कदवा : प्रखंड के मां पूर्णिमा देवी गौशाला के प्रांगण में गौपाष्टमी पर्व मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और पूर्व भाजपा सांसद निखिल कुमार चौधरी उपस्थित थे.

जानकारी के अनुसार गौपाष्टमी का पर्व मंत्रोच्चारण के साथ गौ पूजन उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा किया गया. पश्चात एक आम सभा की गयी. जिसका शुभारंभ प्रियांशु कुमारी द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि मां पूर्णिमा देवी गौशाला जिले के दूसरे गौशाला से बेहतर है.

जिसका श्रेय गौशाला समिति को जाता है. वहीं विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने यथासंभव गौशाला को सहयोग करने की अपील किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में भाजपा नेता डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि गौ के बाद स्वत: माता शब्द का उच्चारण हो जाता है, जो आत्मा से निकलती है.

गौशाला समाज की धरोहर है. इसके लिए मेरी जहां भी आवश्यकता होगी, मैं उपस्थित रहूंगा. गौ माता है. इसकी सेवा करना हम सबों का धर्म है. आयोजित आमसभा में गौशाला के सचिव ललित कुमार सिंह ने पिछले एक वर्ष का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया.

जिससे यह ज्ञात हुआ कि लगातार घाटा में चलने वाला गौशाला आज लगभग पांच लाख के मुनाफे में चल रहा है. सभा को भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, इंजीनियर शाह फैजल, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ, मुकेश पोद्दार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन अशोक यादव कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें