कोढ़ा : पांच दिवसीय भागवत कथा के आयोजन में डॉ श्रवण शास्त्री ने मोक्ष प्राप्ति की जानकारी दी. प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस्ती में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं श्रीकृष्ण मृतम के कथा वाचन के दौरान बुधवार को प्रवचनकर्ता डॉ श्रवण शास्त्री ने मानव जीवन के महत्व व मोक्ष प्राप्ति पर चर्चा की.
इसमें भागवत कथा के रचयिता द्वारा चार हजार वर्ष पूर्व ही कलयुग में होने वाले कार्य तथा मानव जीवन के महत्व को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य तन को पाना बड़ा ही कठिन है. जीवन को सरल रूप में समाज के साथ जोड़ कर मोक्ष को पाना हर मनुष्य के लिए संभव नहीं है.
अगर मानव अपने जीवन में मोक्ष को प्राप्त करने की ठान ले तो कथा ज्ञान के माध्यम से प्राप्त कर सकता है. कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप का प्रदर्शन झांकी के माध्यम से कलाकार द्वारा किया गया.
क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिदिन भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं. वहीं पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण विनय मिश्र, विजय मिश्र, विनोद झा, सुबोध झा, दीपक झा, प्रभाकर मिश्र, अविनाश मिश्र, दिवाकर मिश्र सहित दर्जनों लोग सहयोग कर रहे हैं.