29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में रहा उत्साह

छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में रहा उत्साहफोटो नं. 40,41 कैप्सन-अर्घ्य देती महिलाएं, डाला लेकर जाते श्रद्धालु प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के छोटे-बड़े विभिन्न घाटों पर लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. चार दिवसीय इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त रहा. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बुधवार को उदीयमान […]

छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में रहा उत्साहफोटो नं. 40,41 कैप्सन-अर्घ्य देती महिलाएं, डाला लेकर जाते श्रद्धालु प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के छोटे-बड़े विभिन्न घाटों पर लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. चार दिवसीय इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त रहा. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बुधवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हुआ. प्रखंड के पीर दरगाह घाट, डंडखोरा रेलवे स्टेशन घाट, पहाड़पुर घाट सहित छोटे-बड़े एक दर्जन से अधिक घाटों पर छठ मनाया गया. सभी घाटों को सजाया गया. वहीं छठव्रती ने कोशी की पूजा अर्चना भी की. प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह सहित कई जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने विभिन्न घाटों पर पहुंच कर जायजा लिया. मनिहारी में छठ पर्व संपन्न, विधायक ने दिया अर्घ्यफोटो नं. 42 कैप्सन – सूर्य भगवान को अर्घ्य देते विधायक मनोहर प्रसाद सिंहप्रतिनिधि, मनिहारी, मनिहारी अनुमंडल के गंगा तट सहित अन्य घाटों पर छठ पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मना. मनिहारी गंगा तट पर हजारों छठ व्रतियों ने छठ किया. सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की पत्नी गिरिजा सिंह ने गंगा तट पर छठ किया. यहां विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. कटिहार रेल एडीआरएम, एसडीपीओ अजय कुमार ने भी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. गंगा तट सहित सभी घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. नगर पंचायत कार्यालय की ओर से गंगा तट पर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी. सीओ चंद्र कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग से मिले आस्का इमरजेंसी लाइट लगाया था. वहीं गंगा तट पर रखे खर में पटाखा से मंगलवार शाम को आग लग गयी. इससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. दमकल कर्मी ने तुरंत आग को बुझा दिया. मौके पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अनिमेष सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार मौजूद थे. एसडीओ ने गंगा तट का लिया जायजाफोटो नं. 43 कैप्सन – मोटर बोट से जायजा लेते अरुण कुमार सिंह व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारीएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने छठ पर्व को लेकर मोटर बोट से गंगा तट का जायज लिया. एसडीओ मंगलवार की शाम और बुधवार सुबह मनिहारी घाट पहुंचे. उन्होंने गंगा तट निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मनिहारी गंगा तट पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. महिला पुलिस बल भी वाच टावर से निगरानी कर रही थी. गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर मौजूद थे. मोटर बोट से पुलिस कर्मी गश्त लगा रहे थे. प्रशासनिक शिविर में मेडिकल कैंप की व्यवस्था थी. वहीं दमकल की भी व्यवस्था की गयी थी. मौके पर एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अनिमेष सिंह, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विवेकानंद सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, बीसीओ बंशीधर दास आदि मौजूद थे. कोशी घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़—————————–फोटो नं. 11 कैप्सन – अर्घ्य देते श्रद्धालुप्रतिनिधि, कटिहारछठ महापर्व के अवसर पर कोशी घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. संध्या अर्घ्य व सुबह में अर्घ्य देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. शहर के अधिकांश लोग छठ पर्व मनाने के लिए कोशी घाट ही पहुंचते हैं. विभिन्न क्लब व संस्थानों के द्वारा यहां छठ व्रतियों के लिए विभिन्न तरह की व्यवस्था की गयी थी. कोशी घाट में सूर्य मंदिर होने के कारण भी यहां पर छठ व्रती अपना पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं. किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो, इसके लिए एनडीआरएफ और पुलिस बल की तैनाती रहती है. महाराणा प्रताप क्लब ने लगाया था शिविरफोटो नं. 12 कैप्सन – क्लब के सदस्य व पुलिस बलप्रतिनिधि, कटिहार, छठ पर्व के अवसर पर डहेरिया झुलनियां चौक पर महाराणा प्रताप क्लब ने शिविर लगाया था. क्लब के द्वारा झुलनियां चौक से हवाई अड्डा चौक तक लाइट, शुद्ध पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. क्लब के द्वारा खोया-पाया के लिए माइक से एनाउंस किया जा रहा था. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नाका नंबर 4 के हवलदार व सिपाहियों के द्वारा भी सहयोग किया गया. शिविर को सफल बनाने में वार्ड पार्षद मंजूर खान, रवींद्र नाथ पोद्दार, संतोष चौबे, बुलेट सिंह, पिंकु तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, अमर कुमार, सोनू कुमार, बिक्की तिवारी, चंदन तिवारी का सराहनीय योगदान रहा. लोक आस्था के महापर्व छठ को बड़े ही भक्तिमय तरीके से मनाया गयाआबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ भक्तिमय माहौल में मनाया गया. क्षेत्र के आबादपुर घाट, शिवानंदपुर घाट तथा लगुआदासग्राम स्थित नागर नदी घाट पर अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. उक्त छठ घाटों सजाये गये थे. फोटो नं. 44 कैप्सन-छठ पूजा पर अर्घ्य देते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कोढ़ा, आस्था का महापर्व छठ पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ. प्रखंड के गेड़ाबाड़ी नहर, कारी कोशी, बरंडी नदी, पोखर, तालाब के साथ ही घरों में घाट बना कर लोगों ने पूजा की. कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, मुखिया राजेश राजन, जगतनारायण सिंह, राजेंद्र रजक, धिरेंद्र भगत, डोमन चौधरी, मनोज ठाकुर, नीरज यादव, धिरण सिंह, उत्तम सिंह, शैलेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, नरेंद्र मिश्र सहित दर्जनों लोगों के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में महापर्व को संपन्न कराया गया. सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्नफोटो नं. 45 कैप्सन – भगवान भास्कर को अर्घ्य देते श्रद्धालुबारसोई. सूर्य उपासना का महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. बारसोई स्थित मौलानापुर छठ घाट, बारसोई स्टेशन सदर घाट, जलाशयों के साथ ही मंदिर व घर के समीप छठ घाट बना कर लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिये. सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रास्ते एवं घाटों पर रोशनी के उत्तम प्रबंध थे. वहीं चौक-चौराहे एवं छठ घाटों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. विधायक महबूब आलम, आयकर अधिवक्ता राजकिशोर गुप्ता, उमेश यादव, रिंकु सिंह आदि ने छठ शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें