आइटीबीपी के जवानों ने की घाट की सफाई 12 घाट की सफाई करते आइटीबीपी के जवान.
बरारी : छठ पर्व को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलों के साथ आये कमांडेंट की निगरानी में स्वच्छ गंगा अभियान चलाया. काढ़ागोला घाट गंगा तट पर आइटीबीपी के सशस्त्र बलों ने छठ पर्व को लेकर गंगा घाट की सफाई की. घंटों सशस्त्र बलों के जवानों ने हाथ में झाड़ू एवं टोकरी लेकर घाट की सफाई की. सफाई के बाद ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश भी दिया.