21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों की स्थिति बदहाल, गुस्से आये विधायक

घाटों की स्थिति बदहाल, गुस्से आये विधायक फोटो नं. 32 कैप्सन-छठ घाटों का निरीक्षण करते बलरामपुर विधायक महबूब आलम. बलरामपुर. बलरामपुर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण नव निर्वाचित विधायक मो महबूब आलम ने रविवार किया गया. इस अवसर पर छठ घाटों में प्रशासन द्वारा सफाई की व्यवस्था नहीं किये जाने से बीडीओ शशीम सौरभ मनी, […]

घाटों की स्थिति बदहाल, गुस्से आये विधायक फोटो नं. 32 कैप्सन-छठ घाटों का निरीक्षण करते बलरामपुर विधायक महबूब आलम. बलरामपुर. बलरामपुर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण नव निर्वाचित विधायक मो महबूब आलम ने रविवार किया गया. इस अवसर पर छठ घाटों में प्रशासन द्वारा सफाई की व्यवस्था नहीं किये जाने से बीडीओ शशीम सौरभ मनी, एसडीओ एवं जिला पदाधिकारी कटिहार से दूरभाष पर बात कर घाटों की सफाई, बिजली की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. विधायक श्री आलम ने कहा कि महापर्व छठ आस्था का पर्व है. ऐसे में छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था नहीं किये जाने से आस्था को ठेस पहुंचता है. इस ओर ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के छठ व्रतियों को प्रशासन द्वारा सभी सुविधा देती है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा मिलने पर छठ व्रतियों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. इस अवसर पर उमेश यादव, मो तसव्वर, मो नियाज, मो मुबस्सीर, मो अरमान, मंगलू, मो मुरशीद, मो हसनैन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें