27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख से अधिक छठ व्रतियों ने लगायी डुबकी

दो लाख से अधिक छठ व्रतियों ने लगायी डुबकी आस्था. मनिहारी तट पर गंगा स्नान करने उमड़े लोगफोटो नं. 32 कैप्सन – गंगा तट पर स्नान करते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर शनिवार को भी काफी संख्या में छठ व्रती श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. गंगा तट पर लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान […]

दो लाख से अधिक छठ व्रतियों ने लगायी डुबकी आस्था. मनिहारी तट पर गंगा स्नान करने उमड़े लोगफोटो नं. 32 कैप्सन – गंगा तट पर स्नान करते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर शनिवार को भी काफी संख्या में छठ व्रती श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. गंगा तट पर लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. पिछले तीन दिनों से अब तक पांच लाख श्रद्धालु मनिहारी गंगा तट पहुंचे हैं. छठ व्रती श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन व निजी वाहन से मनिहारी पहुंच रहे हैं. शनिवार अहले सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. मनिहारी बाजार चौक पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. स्थानीय युवकों द्वारा पुलिस को सहयोग कर जाम हटाया गया. मनिहारी गंगा तट पर पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. गंगा तट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती हुई है. लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से मनिहारी गंगा तट पर भव्य मेला का दृश्य बना हुआ है. गंगा तट पर मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. महिला पुलिस वाच टावर से निगरानी रख रही है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ अजय कुमार, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अनिमेश सिंह लगातार गंगा तट का निरीक्षण करते रहे. गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पर्व तक चलेगी. अनुमंडल प्रशासन छठ व्रती श्रद्धालुओं को प्रशासनिक स्तर पर सभी सुविधा प्रदान कर रहा है. नगर पंचायत की ओर से गंगा तट पर बैरिकेटिंग, प्रशासनिक शिविर, वाच टावर, लाइट आदि की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें