डंडखोरा : प्रखंड के कई पंचायतों में खरीफ फसल के तहत धान की कटनी कृषि विभाग के टीम के द्वारा किया गया. प्रखंड के द्वाशय पंचायत में प्रगतिशील कृषक राम बहादुर महतो के खेत में धान कटनी कर धान उत्पादन का आकलन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रमाकांत सिंह के नेतृत्व में यह धान कटनी किया गया.
टीम में कृषि समन्वयक अजय उपाध्याय, किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव आदि शामिल थे. धान कटनी के बाद धान उत्पादन का आकलन किया गया, जिसमें 74 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आकलन किया गया. यह टीम प्रखंड के सौरिया, भमरैली पंचायत में भी धान कटनी किया. मौके पर मोहन महतो, गंगा प्रसाद महतो, नंद किशोर महतो, बबलू कुमार, सीताराम सिंह, रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.