कटिहार : शहर के रेलवे कॉलोनी ओटी पाड़ा में काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा पंडालों में मां काली की प्रतिमा को भी स्थापित कर लिया गया है. बताते चले कि कटिहार में सभी धर्म के भाई रहते है. इस जिले को बिहार बंगाल संस्कृति के रूप में भी जाना जाता है.
जिले में बुहतायत संख्या में बंगाली समुदाय के लोग रहते है. इसलिए शहर के ओटी पाड़ा रेलवे कॉलोनी में लोग मां काली की आकर्षक पंडाल बनाकर पूजा करते हैं. ओटीपाड़ा के सिमरतल्ला में रिंकू खान संयुक्त सचिव के पद पर रहकर वर्षो से काली पूजा में सहयोग करते आ रहे हैं, जो भाईचार की क्षेत्र में एक बड़ी मिसाल है. वहीं जेटीएस क्लब व माणिक पाड़ा चौक स्थित सेंट्रल कॉलोनी में भी भव्य पूजा होती है.
स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर जेटीएस क्लब में पंडाल निर्माणजेटीएस क्लब में स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. तकरीबन 20 दिन से लगातार 15 मजदूर स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल निर्माण के कार्य में जूटे है. जेटीएस क्लब का पंडाल निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर ने की है. क्लब में अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह, सचिव रामनारायण साह सदस्यों में अमित पासवान, प्रकाश, चिंटू ठाकूर, सौरभ, नीरज श्री वास्तव (लाला) ने बताया कि इस पंडाल के निर्माण में तकरीबन आठ लाख रूपये की लागत आयी है.
बाहुबली फिल्म में सिन महल के तर्ज पर पंडालओटी पाड़ा रेलवे कॉलोनी स्थित सिमरतल्ला में बाहुबली फिल्म में महल के सिन के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. इसके अंदर मां की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. सुंदर पंडाल व लाइट तो महल की सुंदरता में भी चार चांद लगा दिये हो.
क्लब के अध्यक्ष सागर पासवान उर्फ विक्टर, सचिव ज्योति साह, केशियर चंदन पासवान, ज्वाइंट प्रेसिंडेट रिंकू खान, ज्वाइंट सचिव विक्कू कुमार ने बताया कि 4.50 लाख की लागत से इस पंडाल का निर्माण कराया गया है. इस पंडाल में सिर्फ बांस का ही उपयोग किया गया है. -सेंट्रल कॉलोनी काली पूजा कमेटीऑटो पाड़ा स्थित सेंट्रल कॉलोनी काली पूजा कमेटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम से काली पूजा का आयोजन किया गया है.
यहां पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. पूजा पंडाल को कूच विहार राजबाड़ी मंदिर का भव्य रूप दिया गया है. लाइट में मंदिर का आकर्षक रूप देखते ही बनता है. पूजा पंडाल के निर्माण में करीब आठ लाख की लागत आयी है.
यहां मेला का भी आयोजन होता है. दीपावली के दूसरे दिन काली पूजा को देखने व मेला का लुफ्त उठाने दूर-दूर से लोग आते हैं. शाम में सबसे अधिक भीड़-भाड़ होती है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान, सचिव आनंद कुमार सिंह, दिलीप कुमार पासवान, अजय राय, रूपेश दास, रोबीन सिंह आदि की मुख्य भूमिका रहती है.