घाटों की सफाई कार्य शुरूफोटो नं. 5,6,7,8 कैप्सन-कोशी घाट, ललियाही घाट, बीएमपी घाट एवं विजय बाबू पोखर घाट की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारआस्था व महाविश्वास का महापर्व छठ की तैयारी आम लोगों ने शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर बीएमपी छठ घाट, कोशी छठ घाट एवं विजय बाबू छठ घाट की साफ-सफाई का काम नगर निगम के स्तर से पानी एवं घाट की सफाई से लेकर पानी का लेवल नाप कर बांस बल्ला लगाने का कार्य भी शुरू किया गया है. जबकि निजी छठ घाटों की सफाई का काम लेट लतीफ है. हालांकि किसी-किसी छठ घाट की सफाई एवं व्यवस्थित करने का काम सामाजिक संस्थानों द्वारा भी शुरू कर दिया गया है. -बीएमपी छठ घाटबीएमपी छठ घाट को व्यवस्थित एवं सीढ़ी निर्माण का कार्य पिछले दिनों नगर निगम के द्वारा कराया गया था. जिसे सफाई के कार्य एवं बांस बल्ला आदि लगाने के कार्य के लिए निगम द्वारा मजदूर लगाया गया है ताकि पर्व से पूर्व घाट को व्यवस्थित किया जा सके और छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो, लेकिन समय ही बतायेगा कि इस कार्य में निगम कितना सफल हो पायेगा. -कोसी छठ घाटकोसी छठ घाट को भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है. लेकिन पानी की सफाई किया जाना आवश्यक है. पानी के जमा रहने के कारण पानी गंदा होना स्वाभाविक है. -छठ घाट विजय बाबू पोखरनगर इंडस्ट्रियल एरिया में अवस्थित यह छठ घाट शहर के छठ व्रतियों के लिए महत्वपूर्ण है. यहां भी नगर निगम के मजदूरों द्वारा सफाई का कार्य शुरू किया गया है. जबकि डूडा द्वारा सीढ़ी निर्माण से लेकर घेराबंदी का कार्य पिछले दिनों किया गया. लेकिन नियमित रूप से देख-भाल नहीं किये जाने के कारण जंगलों का अंबार लगा हुआ है. जिसे पिछले कई दिनों से स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा साफ-सफाई का काम शुरू किया गया था. इस घाट के पानी की सफाई भी आवश्यक है. -हनुमान मंदिर ललियाही छठ घाटनगर के ललियाही हनुमान मंदिर छठ घाट में छठ व्रतियों की अत्यधिक भीड़ को जुटने को ध्यान में रख कर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. यहां सार्वजनिक संघ सूर्यव्रत महोत्सव का आयोजन कराया जाता है. ऐसी स्थिति में संघ के कार्यकर्ता के सहयोग से नगर निगम के मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन कई एक श्रद्धालुओं को इस मामले से आपत्ति है कि इस घाट से कई बड़े नाले को जोड़ दिया गया है, जो पूजा की दृष्टि से उचित नहीं है. बावजूद इसके पानी की सफाई कराया जाना छठ व्रतियों के लिए आवश्यक है.
BREAKING NEWS
घाटों की सफाई कार्य शुरू
घाटों की सफाई कार्य शुरूफोटो नं. 5,6,7,8 कैप्सन-कोशी घाट, ललियाही घाट, बीएमपी घाट एवं विजय बाबू पोखर घाट की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारआस्था व महाविश्वास का महापर्व छठ की तैयारी आम लोगों ने शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर बीएमपी छठ घाट, कोशी छठ घाट एवं विजय बाबू छठ घाट की साफ-सफाई का काम नगर निगम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement