27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में लोगों ने किया हंगामा

स्कूल में लोगों ने किया हंगामाशिक्षकों के समय पर नहीं आने से नाराज थे ग्रामीणफोटो नं. 33 कैप्सन-हंगामा करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, बलिया बेलौन क्षेत्र के मधाईपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यानंदपुर में शिक्षकों के समय पर नहीं आने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में शिक्षक ना तो समय पर […]

स्कूल में लोगों ने किया हंगामाशिक्षकों के समय पर नहीं आने से नाराज थे ग्रामीणफोटो नं. 33 कैप्सन-हंगामा करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, बलिया बेलौन क्षेत्र के मधाईपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यानंदपुर में शिक्षकों के समय पर नहीं आने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में शिक्षक ना तो समय पर आते हैं और तय समय से पहले ही चले जाते हैं. इसके विरोध में ग्रामीण ने सोमवार को विद्यालय प्रांगण में हंगामा किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण हाजी असरार, मो अख्तर, मो असगर, हाजी असलम, गणेश राय, विनोद राय, दिलीप लाल यादव, प्रदीप राय आदि ने बताया कि वर्ष 2000 में भवन बना तो अब भी अधूरा है. एमडीएम में लापरवाही, पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि में अनियमितता को लेकर अभिभावक आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश नारायण ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. समय-समय पर पदाधिकारी व संकुल समन्वयक की जांच की जाती है. वहीं बीआरसी कदवा के बीआरपी सुभाष चंद्र रजक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अनियमितता की शिकायत मिली है. जांच व उपरांत दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें